korba latest news  लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

korba latest news

korba latest news महिला मतदान दलों ने सफलतापूर्वक कराया मतदान

korba latest news कोरबा । कोरबा जिले में संपन्न हुये लोकसभा चुनाव के मतदान में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए छाया, पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल टीम, सेल्फी बूथ, व्हील चेयर, इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा एवं व्यय प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार मतदान की प्रक्रिया का जायजा लेते रहे वहीं कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित सभी जोनल अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। कोरबा जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पहली बार कोरबा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में महिला मतदान दलों द्वारा भागीदारी दी गई,जो कि सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया के साथ सम्पन्न हुई।

कोरबा जिले में मतदान करने लोगों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। युवा मतदाता, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं सहित विषेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति के मतदाताओं ने भी मतदान किया।

korba latest news  महिला मतदान दलों में उत्साह, देर रात तक लौटने लगे

korba latest news  कोरबा विधानसभा की 249 मतदान केंद्रों में मतदान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्हालने वाली महिला अधिकारियों ने मतदान कार्य की सराहना की। मतदान के पश्चात सामग्री लेकर महिलाएं रात्रि 9.30 बजे से ही लौटने लगी। सामग्री लेकर लौटी रूप कुर्रे ने बताया कि मतदान कराना अच्छा अनुभव रहा। सामग्री के साथ लौटी महिला मतदान दलों ने अपनी भागीदारी निर्वाचन कार्य में होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करने जैसा बताया। मतदान कराकर लौटती महिला मतदान दलों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था। पीठासीन अधिकारी श्रीमती रंजना दास और मतदान अधिकारी, रजनी पाटिल जोशी, सुशीला ने बताया कि गाँव वाले का भी बहुत सहयोग मिला। मतदान कराकर बहुत खुशी हो रही है। रामपुर सहित कटघोरा, पाली-तानाखार विधानसभा के मतदान दलों का भी सामग्री वापसी के लिए स्ट्रांग रूम आना प्रारम्भ हो गया था। ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया।

मतदाता मित्रों ने मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई -’

मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।। उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिक मतदाता के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। व्हील चेयर, ट्रायसायकल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहुँचकर दिव्यांग अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला।

प्रेक्षकों सहित कलेक्टर ने लिया मतदान केंद्र का जायजा’

मतदान दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से भी चर्चा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने शहर के मतदान केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वसंत ने कोरबा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की तैयारियों संबंधी जानकारी ली।

संगवारी मतदान केंद्र सहित युवा, दिव्यांग मतदान केंद्रों में दिखा उत्साह -’

जिले में संगवारी, आदर्श, दिव्यांग तथा युवा मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन सभी केंद्रों में मतदान करने उत्साह का माहौल नजर आया। महिला मतदाताओं ने संगवारी बूथों में बढ़-चढ़ कर मतदान किया। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिव्यांग मतदान केन्द्रों में आकर्षक चित्रण व सजावट की गई है। मुख्य द्वार के साथ मतदान केन्द्रों को रंगीन कपड़ो व कारपेट का उपयोग किया गया है। बूथ को फूलो व गुब्बारो से सजाया गया है। साथ ही सभी दिव्यांग मतदान केद्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र की खासियत यह रही है कि इसके संचालनकत्र्ता सभी मतदान अधिकारी दिव्यांग है।

मतदान के बाद सेल्फी भी लेते रहे मतदाता -’

मतदान केंद्रों में अनेक स्थानों पर सेल्फी जोन बनाया गया था। मतदान करने के पश्चात् अनेक मतदाताओं ने सेल्फी लेकर अपनी फोटो जगह-जगह शेयर की और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देने का प्रमाण प्रस्तुत किया।

वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की होती रही निगरानी -’

जिले में कुल 1087 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों की लाइव स्थिति जानने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। कोरबा जिले के चिन्हित 544 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया गया है। कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से टीम द्वारा निगरानी रखी गई।

पीवीटीजी मतदाताओं ने किया बढ़चढ़ कर मतदान -’

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आज लोकतंत्र के महापर्व में कोरबा जिले की पहचान विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के मतदाताओं में अपने नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर मतदान किया। जिले के ग्राम सतरेंगा, माखुरपानी, अजगरबहार, आमाखोखरा, बांझीवन, मदनपुर, गुडरूमुड़ा, डोंगानाला सहित अन्य मतदान केंद्रों में पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के पीवीटीजी मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जाने की गई थी व्यवस्था’

कटघोरा वनमंडल अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम भूडूपानी एवं कोदवारी में जंगल के रास्ते वोट देने जाने वालों को 4 कि.मी. दूर मड़ई मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया गया। कटघोरा डीएफओ श्री निशांत कुमार के निर्देशन में प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखी जा रही थी। ग्राम लालडीह व ग्राम खोरंगा पारा के ग्रामीणों को एक लोनर हाथी से सतर्क कर मतदान करने हेतु समझाइश दिया गया।

खिलौनों से बहला मन’

मतदान केंद्रों में महिलाओं की लंबी कतार नजर आई। इस दौरान अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर आने वाली महिला मतदाताओं का विशेष ख्याल रखा गया है। मतदान केंद्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौनों की भी व्यवस्था की गई थी। जिन्हें छोटे बच्चे मनोरंजन के रूप में उपयोग किया गया। यहाँ एक तरफ बच्चों का मन बहल रहा था वहीं दूसरी तरफ माताएं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बन मतदान कर रही थी।

मतदान करने युवाओं में दिखा खासा उत्साह -’

कोरबा विधानसभा अंतर्गत जेलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर में निर्मित युवा मतदान केंद्र में युवा महिला मतदान दल द्वारा अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए सुगमतापूर्वक मतदान कराया गया। पहली बार मतदान कर रही सुश्री किरण चैहान काफी उत्साहित नजर आई, उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार एवं नैतिक कर्तव्य है।

भालू, बन्दर, लोमड़ी, खरगोश.. मतदाताओं को वोट डालने दे रहे थे संदेश -’

वनों और वन्यजीवों के संरक्षण को परिलक्षित करता कोरबा के आदर्श मतदान केंद्र सोनपुरी में वन विभाग ने वनवासियों की झलक के साथ ही वन्यजीवों के रूप में भालू,बंदर, लोमड़ी, खरगोश की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत की थी। यहाँ मतदाताओं को जंगल बचाने, आग न लगाने, वन्य जीवों का शिकार न करने और वनों का संरक्षण के संदेश के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने का संदेश भी दिया जा रहा था। वन विभाग की यह पहल आकर्षण का केंद्र बनने के साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी कर रही थी।

84 वर्षीय धूप बाई ने किया मतदान-

वन्य जीव, पेड़ पौधे, रंगोली, पोस्टर, रंगीन गुब्बारों से सुसज्जित सोनपुरी मतदान केंद्र वन्य प्राणियों एवं वनों की संरक्षण का महत्व को परिलक्षित कर रहा था। वन्य जीव प्राणियों एवं प्रकृति की सुंदरता को प्रदर्शित करने वाले कोरबा विधानसभा के सोनपुरी में निर्मित वन आदर्श मतदान केंद्र में 77 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता धूप बाई यादव ने मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सोनपुरी मतदान केंद्र में 74 वर्षीय बुधराम, 84 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता श्री रामचन्द्र तथा 85 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता पोरा बाई ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं आमजनों से मतदान की अपील करती नजर आई। उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र में मतदान के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई, केंद्र में दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सहायता के लिए वालिंटियर्स भी लगे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU