MP Breaking मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में लगी भीषण आग

MP Breaking

MP Breaking मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में आग लगी

MP Breaking बैतूल !  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लोकसभा चुनाव के बाद मतदान कर्मचारियों को लेकर लौट रही एक बस में आग लगने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, हालाकि उसमें सवार सभी लगभग 36 मतदान कर्मचारियों और अन्य लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के अनुसार मंगलवार की रात मतदान कर्मचारियों को बस लेकर आ रही थी। उसमें अचानक इंजन के पास से आग लग गयी। बस से सभी लोग सुरक्षित उतर गए और मतदान दल के पास मौजूद मतदान सामग्री को भी उतार लिया गया। मतदान सामग्री को सील कर सुरक्षित रख लिया गया है। सभी बससवार सुरक्षित हैं।

MP Breaking श्री सूर्यवंशी ने कहा कि इस संबंध में हमने रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है और इस बारे में जो भी आयोग का निर्देश होगा, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस में आग इंजन और गीयर बॉक्स के पास से लगने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आयी है। संपूर्ण रिपोर्ट आयोग को भेज दी गयी है। अब आयोग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मतदान सामग्री सील की गयी है। तकनीकी जांच के संबंध में भी निर्णय आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप लिया जाएगा।

 

Chhattisgarh Board of Secondary Education शिक्षा मण्डल की हेल्पलाईन पर 65 फोन कॉल का हुआ समाधान, टोल-फ्री नम्बर 18002334363

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्रांतर्गत गौला गांव से मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मतदान कर्मचारियों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गयी। इसी दौरान मतदान कर्मचारियों ने बस से बाहर निकलकर किसी तरह स्वयं को बचाया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुयी है। घटना में ईवीएम को पहुंचे नुकसान को लेकर अभी स्थिति साफ होना शेष है। संभवत: ईवीएम की तकनीकी जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU