Rajnandgaon : खेलकूद से बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है : कुलबीर

Rajnandgaon : खेलकूद से बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है : कुलबीर

Rajnandgaon : राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्होलोरी में संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह 14 जनवरी को आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर खेलकूद में शामिल बच्चों का उत्सावर्धन किया।

CM Baghel Today : सीएम बघेल आज छत्तीसगढ़ के इस जिले का दौरा करेंगे, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
Rajnandgaon : इस अवसर पर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि इस उम्र में बच्चों को गुरूजन जिस तरह से ढालेंगे उनका भविष्य उसी तरह से होगा। इसलिए गुरू का स्थान सर्वोपरि माना जाता है। खेलकूद व आयोजनों के माध्यम से ही बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है और वह सार्वजनिक रूप से खेलकूद व मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने से नहीं हिचकते।

शुरूआत से इस तरह के आयोजनों में प्रतिभागी बनने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास मजबूत होता है। मंच में सरपंच भूषण शेरपा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश नेताम, खोरबाहराम मेश्राम, ईश्वर मंडावी, कृष्णा देवांगन, कृष्ण कुमार सोनी, रमेश साहू, थानूराम पटेल, घनश्याम कतलाम उपस्थित रहे।

https://jandhara24.com/news/137843/congress-will-prepare-to-surround-the-government-from-the-house-to-the-road-in-the-budget-session/
मुख्य अतिथि कुलबीर सिंह छाबड़ा ने विजेता व उपविजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं पुरस्कृत किया। माध्यमिक शाला स्तर पर कबड्डी में बालक सुरगी विजेता, बुचीभरदा उपविजेता, बालिका में कुम्हालोरी विजेता व उपविजेता बुचीभरदा, खो-खो में बालक कुम्हालोरी विजेता, सुरगी उपविजेता,

100 मीटर दौड़ में बालक मुकेश विजेता, रूपेश उपविजेता, 100 मीटर बालिक में दीपाली विजेता, लीना उपविजेता, 200 मीटर दौड़ में बालक युवराज विजेता, करण उपविजेता, 200 मीटर बालिका दौड़ में नेहा विजेता, कल्पना उपविजेता, 400 मीटर दौड़ बालक में महेन्द्र विजेता, तेजप्रकाश उपविजेता, 400 मीटर दौड़ में बालिका

केशरी विजेता, नेहा उपविजेता, 600 मीटर दौड़ में बालक मुकेश विजेता, रूपेश उपविजेता, 600 मीटर दौड़ में बालिका प्रियंका विजेता, तृप्ति उपविजेता, लंबी कूद में बालक मुकेश विजेता, तरूण उपविजेता, लंबी कूद बालिका में वेदिका विजेता, मोनिका उपविजेता, गोला फेंक बालक में महेन्द्र विजेता, खोगेन्द्र उपविजेता, गोला फेंक

बालिका में सुमन विजेता, मोलिषा उपविजेता, रस्साकसी बालक में सुरगी विजेता, कुम्हालोरी उपविजेता, बालिका में सुरगी विजेता, बुचीभरदा उपविजेता घोषित हुई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक सुरगी रौशन बेग मिर्जा, प्रधान पाठक कुम्हालोरी आरआर साहू, पीटी शिक्षक बेलटिकरी अलखराम साहू, सुरगी से बीडी साहू,

कोटराभांठा से थिरनलाल साहू, बूचीभरदा से राकेश सोनी, कुम्हालोरी दिनेश्वर प्रसाद साहू, बुचीभरदा से चांताराम साहू, बेलटिकरी से सुग्रीव मंडावी, कुम्होलोरी कमलेश देवांगन, दुष्यंत बघे, बुचीभरदा विनोद चंद्राकर, कोटराभांठा गोपी चंद्राकर, सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश साहू, कृष्ण कुमार सोनी, शिक्षक संतोष ठाकुर, श्रीमती ओमीन साहू, श्रीमती शेफाली देवांगन, नंदकुमार देवांगन सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU