हिमांशु पटेल /बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी रायपुर से दी गई थी। जान से मारने की धमकी के साथ ही उनसे फिरौती की मांग भी की गई थी। इसमें खास बात यह है कि, वह काल रायपुर से की गई थी। शाहरुख खान को रायपुर के किसी फैजान खान नामक युवक ने फोन कर धमकी दी थी। अब महाराष्ट्र पुलिस की टीम इस मामले में रायपुर पहुंच गई है। महाराष्ट्र पुलिस को फैजान खान नामक युवक की तलाश है। उसी के मोबाइल से शाहरूख खान को धमकीभरा फोन किया गया था।
Raipur से अभिनेता शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र पुलिस पहुंची रायपुर!
07
Nov