Raipur police : ग्राम धनेली में भूमि की रजिस्ट्री मामले में 73 लाख रूपये की धोखाधड़ी, आरोपी राजू खत्री गिरफ्तार….पढ़े पूरी खबर

Raipur police :

Raipur police : थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही

Raipur police : रायपुर !  प्रार्थी प्रभुलाल साहू निवासी गुढ़ियारी रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके एवं शंकरलाल साहू, शत्रुघन साहू, गणेशराम साहू एवं सुशीला बाई साहू के संयुक्त नाम पर ग्राम धनेली, प.ह.नं. 81, रानिमं. रायपुर, कांदूल जिला रायपुर में कुल 0.518 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसे अमित झा, पुरूषोत्तम पटले, उषा यादव, राजू खत्री, धन्नू बंजारे एवं अन्य के द्वारा बिक्री करने हेतु चुकता सौदा 1 करोड़ 95 लाख रूपये तय कर रजिस्ट्री कराकर विक्रय प्रतिफल की राशि 73 लाख रूपये को प्रदाय न कर जालसाजी पूर्वक किसी अन्य व्यक्ति के नाम का चेक प्रदान कर धोखाधड़ी कर अमानत मंे खयानत किये। जिस पर प्रार्थी प्रभुलाल साहू के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 378/2024 धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120(बी), 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में 07 आरोपी अमित झा,  उषा यादव, प्रमोद साहू उर्फ दादू, धन्नू बंजारे, पुरूषोत्तम पाटले, किशन जंघेल एवं राज वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया जाकर प्रकरण के अन्य आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में प्रकरण में संलिप्त आरोपी सोनू खत्री के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी सोनू खत्री को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आरोपी सोनू खत्री को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी-

Auto full of passengers overturned: यात्रियों से भरा ऑटो पलटा, दो लोगों को आई गंभीर चोटें

Related News

Raipur police :  राजू खत्री पिता लक्ष्मण खत्री पिता हरिराम खत्री उम्र 46 साल पता ग्राम उपरवारा, वार्ड नंबर 14, स्कुल के पास, थाना राखी जिला रायपुर।

Related News