रायपुर। रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कुछ आयोजनों को संस्कृति के लिए खतरा बताते हुए कहा, “आयोजक जो कर रहे हैं, वह महापाप है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति और संस्कार मिट रहे हैं। आयोजकों से निवेदन है कि वे ऐसे कार्यक्रम न करें, वरना आने वाला समय कठिन होगा।”
बिजली बिल पर कांग्रेस को घेरा
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा बिजली बिल को लेकर उठाए गए सवालों पर मिश्रा ने कहा, “कांग्रेस लोगों को भड़का रही है। पीएम सूर्य घर योजना जल्द लागू होगी, जिसके बाद किसी का नुकसान नहीं होगा। जनता को लगता है कि बिजली बिल बढ़ा है, लेकिन हमारी योजना अगले 25 साल तक मुफ्त बिजली देने की है।”
एशिया कप पर उत्साह
भारत-पाकिस्तान के बीच आज होने वाले एशिया कप मैच पर मिश्रा ने उत्साह जताते हुए कहा, “यह मनोरंजन का अवसर है। हमारे सैनिकों ने पहलगाम घटना का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया था। आज भारतीय खिलाड़ियों से अनुरोध है कि चौके-छक्के लगाकर पाकिस्तान को लोहे के चने चबवाएं।”