Raipur News : दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हुआ ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणा

@हिमांशु पटेल 

रायपुर। दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण उनकी मेहनत कला को प्रोत्साहित करने के साथ साथ सरकार के द्वारा उन्हें स्वालंबी बनाने की दिशा में एक पहल को जा रही है। जिसमे आज रायपुर के BTI ग्राउंड मे दिव्य कला मेला का आयोजन किया गया है। जिसमे देश भर के दिव्यांग उद्यमियों कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित किया जाएगा। मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पसंदीदा व्यंजनों का भी आनंद भी लिया जा सकेगा।

Read More : CG NEWS : एशिया के सबसे ऊंचे 120 फिट शिवलिंग का हुआ महाअभिषेक, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, देखें Video….

 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ‘‘दिव्य कला मेला‘‘ के उद्घाटन समारोह में का शुभारंभ हुआ .सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मांग पर 5 एकड़ में दिव्यांग पार्क बनाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री ने की। सीएम साय ने कहा दिव्यांगजनों को पहले विकलांग कहते थे वह अच्छा नहीं लगता था।

 

Read More : CG NEWS : रेत तस्करी का हाईटेक तरीका अपना रहे तस्कर, विधायक ने रेड मारकर किया भंडाफोड़

 

जिसे विलोपित कर प्रधानमंत्री ने दिव्यांग लोगों का सम्मान बढ़ाया, अब दिव्यांग शब्द से संबोधित करते है वही मुख्यमंत्री समेत सभी अतिथि मेले में लगे स्टाल का भ्रमण किए हैं। दिव्यांग कला मेला 7 दिनों तक चलने वाला है। जनता से आग्रह है कि वह मेला आएं और दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाएं। दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने लोन व्यवस्था होती है। समाज कल्याण विभाग की ओर से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे दिव्यांगजन सशक्त हो सके।

 

 

Related News