Raipur News : बेरोजगारी के नियम कठिन , नवयुवको को सरकार ने बनाया अप्रैल फूल, देखिये Video

Raipur News :

Raipur News बेरोजगारी के नियम कठिन , नवयुवको को सरकार ने बनाया अप्रैल फूल

Raipur News  रायपुर !  राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत आज से राज्य सरकार ने कर दी है | शुरू दिन चार पात्र लोगो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजीयन पत्र देकर इसकी शुरुआत की | बेरोजगारी भत्ते पाकर युवा उत्साहित नजर आ रहे है और पैसे को आगे की पढ़ाई में लगाने की बात कर रहे है | वही इसे भाजपा युवाओ के साथ छल बताते हुए अप्रैल फूल बनाने की बात कह रही है | खैर आरोप प्रत्यारोप के बीच जो जरूरतमंद बेरोजगार है उन्हें इसका फायदा जरूर मिलेगा और सरकार उन्हें काम भी देगी |

Raipur News  बेरोजगारी भत्ते की शुभारंभ के दिन ही मुख्यमंत्री ने चार पात्र बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश भी प्रदान किया । बेरोजगारी भत्ता पाकर हितग्राही नवयुवक काफी उत्साहित नजर आए | उनका कहना है कि आगे की पढ़ाई या सेविंग के रूप पैसे को लगाएंगे | युवाओ जो लोअर क्लास से उन्हें काफी फायदा मिलेगा | इसके जरिए युवा पाने स्किल का भी फायदा उठा सकेंगे और रोजगार उपलब्ध हो पाएगा |

Raipur News वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना को युवाओं के हित में विधानसभा सत्र में घोषणा की थी और आज वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन उसे लागू भी कर रहे हैं ताकि पात्र युवा इसका लाभ ले सकें | एक अप्रेल से बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है । मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अप्रेल माह के किसी भी दिन बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीयन करने और पात्र होने पर एक अप्रेल से ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमेशा बेरोजगार न रहें इसके लिए उनके रोजगार मूलक प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई गयी है । ताकि बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेने वाले युवा प्रशिक्षण हासिल कर आने वाले समय में रोजगार भी हासिल कर सकें ।

Raipur News  इधर प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता पर सियासत जारी है | भाजपा का कहना है कि प्रदेश के नवयुवको को अप्रैल फूल सरकार ने बनाया है | पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि वादा क्या किया था और पूरा क्या किया ,छल किया तारीख भी एक अप्रैल चुना | सभी को अप्रैल फूल बनाया है | नवयुवको के साथ चुनावी वर्ष इससे बड़ा धोखा क्या है ,तीन हजार करोड़ बजट में रखना था 250 करोड़ रखकर मंशा बता दी है | इतनी साड़ी सरते लाद दी है | वही बेरोजगारी भत्ता को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की योजना को कठिन बनाया है ताकि युवा अपात्र हो जाये | बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिर्फ 250 करोड़ का किया है प्रावधान, ये तो सिर्फ एक माह में खत्म हो जाएगा, मतलब स्पष्ट है कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रही है |

Raipur News बहरहाल भले ही बेरोजगारी भत्ता के नियम कठिन हो लेकिन जिन्हे इनका फायदा मिलेगा वो जरूर पैसे से जरूर उनक भला होगा | उन्हें इंट्रेस्ट अनुसार प्रसिक्षण और काम भी मिल सकेगा |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU