Bilaspur Breaking कार की खुली डिक्की में बैठकर शराब के नशे में मचा रहे थे हंगामा
Bilaspur Breaking बिलासपुर ! शराब के नशे में कार की खुली डिक्की में बैठकर हंगामा मचाने वाले 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवकों की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल होने लगा जिसके बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर ड्रिंक एंड ड्राइव का केस के तहत जेल दाखिल कर दिया है।
Bilaspur Breaking दरअसल, बीती रात व्यापार विहार के पास एक तेज रफ्तार स्कोडा कार में सवार होकर कुछ युवक हुड़दंग करते हुए कार की खुली डिक्की में बैठकर फर्राटे भरते हुए आसपास के राहगीरों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे थे। बदमाशों के हुड़दंग करने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया।
Bilaspur Breaking वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग टीम ने व्यापार विहार के पास फॉलो करते हुए 8 युवकों को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते पाया कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने शराब की बोतल और अन्य चीजों को बरामद किया था।
जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर ड्रिंक एंड ड्राइव और आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है, वही उनके कब्जे से स्कोडा कार को पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया है।
बाइट: परिवेश तिवारी ( थाना प्रभारी सिविल लाइन)