सर्जरी के दौरान फटा एसी कंप्रेसर, खिडक़ी काटकर एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, सुरक्षा इंतजाम नहीं
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मंगलवार दोपहर एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी आग भडक़ी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो ऑपरेशन को बीच में रोककर डॉक्टर रेस्क्यू में जुट गए। इस दौरान मरीज तड़पता रहा। सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की वजह से मरीज को निकालने में देरी हुई। वहीं आग बुझाने के बजाय मेकाहारा के सुरक्षाकर्मी मीडिया को वीडियो बनाने से रोकते नजर आए।
ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग
बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग ट्रामा सेंटर के एक ऑपरेशन थियेटर में लगी। इसके बाद लपटें आस-पास फैलने लगी। मौके पर मौजूद स्टाफ ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रामा सेंटर में अधिक धुआं भर गया। इसकी वजह से वहां दिखना बंद हो गया।
कटर से खिडक़ी काटकर मरीज को बाहर निकाला
मरीज को ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर से दरवाजे के जरिए बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कटर से खिडक़ी की ग्रिल को काटा। एसडीआरएफ की टीम ने डॉक्टरों की मदद से मरीज को बाहर निकाला और दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। मरीज की हालत गंभीर है।
https://aajkijandhara.com/naxalites-released-picture-naxalites-released-picture-of-ak-47-slr-looted-from-soldiers/
जवान की सफेद टी-शर्ट धुएं से काली पड़ गई
रेस्क्यू करने गए जवान की सफेद टी-शर्ट धुएं से काली पड़ गई। धुएं के कारण चेहरा भी काला पड़ गया। जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ काफी देर तक अस्पताल के अंदर सर्चिंग करता रहा। इसके बाद जवान बाहर आया। आग पर काबू पा लिया गया है।
रेस्क्यू करने वाली टीम में ये लोग रहे शामिल
रेस्क्यू करने वाली टीम में संभागीय सेनानी एनिमा कुजूर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पुष्पराज सिंह, अनिल साहू ,अजय सिंह ठाकुर, गुलशन जायसवाल, वाय स्टीफन, पूर्णानंद देवांगन, जागेश्वर, रवींद्र वर्मा, राजकिशोर पाल, पेनू मांडवी, जितेंद्र यादव, हरीश वर्मा और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया।