Raipur Crime News Today : रेस्टारेंट में तोडफ़ोड़ कर कर्मचारियों को पीटा, एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी राजधानी पुलिस
Raipur Crime News Today : रायपुर। मंदिर हसौद थाना अंतर्गत सेरीखेड़ी में संचालित वुड आईलेंड रेस्टारेंट में कल दोपहर 10-15 लोगों ने तोडफ़ोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें बाहर भगा दिया। पुलिस इस मामले में एफआईआर कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Raipur Crime News Today : जानकारी के मुताबिक, वुड आईलेंड रेस्टारेंट के मैनेजर युगेन कुमार सिन्हा ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई की रात राहुल ठाकुर अपने दोस्तों के साथ रेस्टारेंट में खाना खाने आया था। खाना खाने के बाद बिल देने से मना कर दिया।
जब मैंने उसे बिल देने को कहा तो राहुल और उसके साथियों ने गाली गलौच करते हुए मेरे साथ मारपीट की और बिना बिल दिए चले गए। दूसरे दिन 29 जुलाई को शाम 4.30 बजे दुबारा राहुल ठाकुर अपने 10-15 साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर फिर से रेस्टारेंट में आया।
Bilaspur News Today : जोंधरा में जनसमस्या निवारण शिविर, मौके पर ही 121 आवेदनों का निराकरण
तुम लोग कैसे रेस्टारेंट चलाते हो कहकर रेस्टारेंट में लगे सोफा, कुर्सी, टीवी, फ्रिज और अन्य सामानों को तोडफ़ोड़ कर गल्ले से पैसा भी निकालकर ले गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 191(2), 191(3), 296, 115 (2), 351(2), 324, 333 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।