RAIPUR : CM BAGHEL ने कुनकुरी हनुमान टेकरी स्थित भगवान HANUMAN मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की…

Chief Minister Bhupesh Baghel offered prayers at Lord Hanuman Temple at Kunkuri Hanuman Tekri

Raipur , 26  जून 2022

भगवान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना

हनुमान टेकरी मंदिर।

मंदिर परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया

 

Chief Minister Bhupesh Baghel , ने कुनकुरी हनुमान टेकरी स्थित भगवान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की एवं मंदिर परिसर में पीपल का पौधा भी लगाया।

Also read : Uttarakhand Crime news हैवानियत की सारी हदे पार, मां-बेटी को जबरन CAR में बैठकर दरिंदों ने….

कुनकुरी हनुमान मंदिर की स्थापना 2006 में स्थापना की गई थी। मुख्यमंत्री यहां मंदिर ट्रस्ट के लोगों से भी मिले।

Also read :ग्रामसभा Public Hearing के दौरान जन समस्याओं पर हुई special चर्चा

 

Kunkuri ,कुनकुरी – पत्थलगांव सड़क मार्ग पर लगभग 200 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित है हनुमान टेकरी मंदिर। मंदिर के व्यवस्थापक रमेश बजाज ने बताया, हनुमान जी का शिला रूप में स्वयंभू मूर्ति है।

 

By reaching the sanctum sanctorum of the temple, the Chief Minister brought happiness to the people of the state.मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की खुशहाली, अमन चैन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं प्रार्थना की। मंदिर के ट्रस्टियों ने स्थानीय विधायक श्री यू डी मिंज के सहयोग की मुख्यमंत्री जी के समक्ष सराहना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU