ग्रामसभा Public Hearing के दौरान जन समस्याओं पर हुई special चर्चा

Public Hearing

Public Hearing निर्दोष आदिवासियों पर पुलिस में दर्ज अपराध बिना किसी लिया जाये शर्त वापसी

Public Hearing जगदलपुर । छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 के तात्वधान में आज  मण्डी  नगर पंचायत बस्तर में बैठकर जन समस्याओं पर SPECIAL चर्चा कि गई जिसमें क्षेत्र से बडी संख्या में महिला पुरुष एंव समाज प्रमुख उपस्थित हुएं जिसमें मुख्य रुप से खरीब फसल खाद बीज की कमी उर्वरक संकट को दूर की जाये।

ALSO READ :Public Hearing Bhupesh Sarkar के विरुद्ध former minister ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप
ग्राम चपका चपका स्पंज आयरन उद्योग ग्राम सभा प्रभावित विशेष ग्रामसभा Public Hearing के दौरान निर्दोष आदिवासियों पर पुलिस में दर्ज अपराध को बिना किसी शर्त वापसी लिया जाये।

Public Hearing नये शिक्षा सत्र में संस्था संचालन बस्तर विकासखंड की शक्षा अव्यवस्था पर 121 शिक्षक विहीन विद्यालय आदिवासी कन्या परिसर पर परचनपाल में प्रवेश संख्या में वृद्धि खंड शिक्षा कार्यालय बस्तर को राजनीति मंच से मुक्त करने आदी समस्या के मांग हैं।

Public Hearing बस्तर नगर पंचायत में स्थित सामाजिक भवन को शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 विकासखंड बस्तर इकाई संगठन को संचालन हेतु सौंपने हेतू माग पत्र।

जिला कलेक्टर के नाम बस्तर अनुविभागीय अधिकारी बस्तर को मांग पत्र सौपा गया इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप ज़िला उपाध्यक्ष महेश कश्यप गागरा राम नाग सुश्री बालमती नागेश जिला सचिव नीलकुमार बघेल सह सचिव रमेश कश्यप जिला महिला प्रभाग अध्यक्ष चमेली झिराम *जिला संरक्षक परिस बेसरा के एम साहनी जिला युवा प्रभाग उपाध्यक्ष बबलू बघेल बस्तर ब्लॉक अध्यक्ष नकछेडी कश्यप करपावंड ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर बघेल बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष बशींधर कश्यप नानगुर ब्लॉक अध्यक्ष डमरु भारती सुखदेव मंडावी रामप्रसाद बघेल युवा प्रभाग ब्लॉक बस्तर अध्यक्ष भागीरथी मौर्य ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश बघेल ब्लॉक सह सचिव मानसाय बघेल सघंर्ष समिती चपका अध्यक्ष चदरू दादा मोहन मुण्डा अन्य भारी संख्या में जिला ,ब्लाक समाज प्रमुख एंव क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

https://jandhara24.com/news/102843/thieves-took-dbr-along-with-desi-masala-liquor/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU