Raipur Breaking : रायपुर महापौर ढेबर ने SSP से क्यों कहा कि मैं सुसाइड कर आपके नाम लिख दूंगा चिट्ठी…फिर SSP ने कहा…आइये देखे VIDEO
Raipur Breaking : रायपुर ! दरअसल,24 जुलाई को कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान महापौर के खिलाफ पुलिस जवान पर हाथ उठाने,बलवा,शासकीय काम में बाधा के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
जिसे लेकर कांग्रेसी आज महापौर के साथ एसएसपी से मुलाकात करने दफ्तर पहुंचे थे. जहाँ SSP से बातचीत में ढेबर ने कहा अगर FIR दर्ज करना है तो 25 हजार के ऊपर करे. अन्यथा मेरे ऊपर लगे FIR शून्य करे. साथ ही उन्होंने कहा इस FIR से मैं बहुत आहत हूँ अगर वापस नही हुई तो आत्महत्या कर लूंगा . आपके नाम चिट्ठी लिख दूंगा…जिसके जवाब में एसएसपी ने कहा कानून अपना काम करेगी,आपको क्या करना है आप डिसाइड करिए…!