Raipur Breaking : सुविधाओं की कमी से जूझ रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा किया जाएगा 4 सितंबर को प्रदर्शन
Raipur Breaking : रायपुर ! दलदल सिवनी, कचना और लाभांडी में निर्मित आवास के रहवासी 4 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे। आवासीय परिसर में सुविधाओं की कमी से जूझ रहे रहवासी साफ पानी, बिजली और अन्य सुविधाएं ना मिल पाने से रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते वहां के रहवासी 4 सितंबर को प्रदर्शन करेंगे।
Raipur Breaking : जानकारी के अनुसार रायपुर नगर निगम का लाभार्थी घेराव करेंगे।रहवासियों ने ईडब्ल्यूएस परिवार संगठन बनाया है। लाभार्थीयों द्वारा इससे पहले एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंप चुके हैं। यहाँ तक कि लाभांडी में जोन कार्यालय का भी घेराव कर चुके हैं।