Raipur Breaking : रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें
छत्तीसगढ़ के 4 शहरों में पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत केंद्र सरकार ने दी 240 ई-बसों की स्वीकृति
Raipur Breaking : रायपुर ! छत्तीसगढ़ के 4 शहरों में पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत केंद्र सरकार ने 240 ई-बसों की स्वीकृति दी है। जिससे रायपुर समेत इन चार शहरों में लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। रायपुर को 100, दुर्ग-भिलाई को 50, बिलासपुर को 50 और कोरबा को 40 इस तरह कुल 240 ई-बसों की स्वीकृति मिली है।
240 ई-बसों की मंजूरी के साथ रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में ई-बसों के लिए बिजली और डिपो विकसित किए जाएंगे। यह कदम प्रदूषण कम करने और सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम है।
वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच नए रूट पर बस चलाने की अनुमति दी है। इस योजना के तहत शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर करने का काम किया जा रहा है।
Raipur Breaking : योजना में केंद्र सरकार शहरों को बसों की खरीदी, उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता देगी।