Raipur Breaking : आकाशीय बिजली की चपेट में आने भाई बहन की मौत
Raipur Breaking : रायपुर ! छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे अभनपुर में रविवार को मायके आई बहन को भाई उसके घर छोड़ने जा रहे भाई बहन की रास्ते में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तीजा पर मायेक आई बहन को भाई वापस उसके घर राजिम छोड़ने जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों भाई और बहन रास्ते में पेड़ के नीचे रुके थे। उनके साथ एक बच्ची भी थी।
Raipur Breaking : इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकी और इसकी चपेट में भाई-बहन आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। हादसे में बच्ची को कोई नकुसान नहीं हुआ।