Raipur Breaking : PM मोदी को झूठ बोलने और जुमलेबाजी करने की बजाय मणिपुर पर ध्यान देना चाहिए : मुख्यमंत्री

Raipur Breaking :

Raipur Breaking मोदी के मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम जोड़ने पर भूपेश ने की तीखी टिप्पणी

 

मणिपुर में महिलाओ के साथ बलात्कार हुआ,उन्हे निर्वस्त्र कर घुमाया गया,इस घटना को गंभीरता से लेने की बजाय मनगढ़त आरोप लगाए जा रहे है PM मोदी : मुख्यमंत्री

Raipur Breaking रायपुर  !  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर की घटना पर टिप्पणी से पहले छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान का उल्लेख करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मणिपुर के गंभीर हालात पर नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की बयान उन्हे चुनावी लाभ के लिए झूठ बोलने और जुमलेबाजी से बाज आना चाहिए।

CM बघेल ने आज यहां पत्रकारों से मोदी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तीन माह से मणिपुर जल रहा है,इस पर एक बार भी उन्होने चुप्पी नही तोड़ी।पहली बार 36 सेकेण्ड बोले तो मणिपुर से पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लपेट लिया,क्योंकि दोनो चुनावी राज्य है।उन्होने कहा कि मणिपुर में महिलाओ के साथ बलात्कार हुआ,उन्हे निर्वस्त्र कर घुमाया गया,इस घटना को गंभीरता से लेने की बजाय मनगढ़त आरोप लगाए जा रहे है।

 

चुनावी लाभ के लिए झूठ बोलने और जुमलेबाजी से बाज आना चाहिए

उन्होने कहा कि इतनी शर्मनाक घटना की दो दिन पहले रायपुर की घटना से तुलना करना प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति के लिए उचित नही है।रायपुर में एक दर्जन भटके हुए युवक सड़क पर दौड़ गए कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरियां कर रहे लोगो पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह मामले 15 वर्ष तक सत्ता में रही भाजपा की सरकार के समय के है।जबसे उनकी सरकार आई तो लगातार कार्रवाई हो रही है ,कुछ मामले न्यायालय में लम्बित है।

CM बघेल ने कहा कि PM मोदी पिछले पखवारे रायपुर चुनावी दौरे में आए और गृह मंत्री अमित शाह कई बार आ चुके है बहुत सारे आरोप लगाते रहते है लेकिन कानून व्यवस्था पर कुछ नही बोला,अचानक उन्हे छत्तीसगढ़ याद आ गया।उन्होने कहा कि शान्त प्रदेश छत्तीसगढ़ को मणिपुर से जोड़ करके बदनाम करने की कुत्सित कोशिश की जा रही है।

world Cup : न्यूज़ीलैंड ने दर्ज की विश्व कप की पहली जीत

उन्होने कहा कि PM मोदी छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान को जोड़कर लोगो का ध्यान मणिपुर से भटकाने की कोशिश कर रहे है,अभी भी मणिपुर को गंभीरता से नही ले रहे है।उन्होने कहा कि PM मोदी को झूठ बोलने और जुमलेबाजी करने की बजाय मणिपुर पर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU