Rain Of Disaster बारिश बनी किसानो के लिए आफत…

Rain Of Disaster बारिश बनी किसानो के लिए आफत...
  1. Rain Of Disaster बारिश बनी किसानो के लिए आफत…

  2. Rain Of Disaster ,मानसून आने के बाद अच्छी फसल के लिए किसान बेसब्री से बारिश का इंताजार कर रहे थे..

धमतरी/छत्तीसगढ़

Rain Of Disaster, मानसून आने के बाद अच्छी फसल के लिए किसान बेसब्री से बारिश का इंताजार कर रहे थे..

Also read  :https://jandhara24.com/news/106973/corona-cases-increased-the-concern-of-the-people-read-the-figures-of-the-increase-in-the-infection-rate/

Rain Of Disaster.लेकिन मानसून इतने मेहरबान हुए की करीब दो दिनो तक धमतरी जिले में झमाझम बारिश हुई.

….जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है…

.वही तेज बारिश के चलते भखारा क्षेत्र के ग्राम कोसमर्रा और गुजरा के करीब 4 सौ एकड में लगे धान की फसल पानी में डूब गया है..

.Rain Of Disaster.ऐसे में किसानो ने प्रशासन से पानी निकासी की व्यवस्था बनाने और नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे है..

.. किसानो ने बताया की भखारा रायपुर मार्ग चौडीकरण कार्य किया जा रहा है.

Also read : Demarcation सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान

..जिसमें कोसमर्रा मे पुल का निर्माण कार्य जारी है जो की विभागीय अधिकारियो की लेट लतीफी के कारण अधूरा पडा है

…वही बायपास रोड बनाया गया है जंहा रोड के काफी उपर तीन छोटा छोटा पुल लगाया है

….जिससे कोसमर्रा के किसानो के खेतो का पानी निकासी नही हो पा रहा है.

…ऐसे में ग्राम कोसमर्रा व गुजरा के लगभग 400 एकड खेत में लगी फसल नुकसान एंव बर्बाद होने के कगार पर है…

.जिससे किसानो को भारी नुकसान होगा.

Rain Of Disaster…बहरहाल जिला प्रशासन पानी निकासी की जल्द व्यवस्था करने की बात कह रहे है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU