Demarcation सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान

Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान
  1. Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान

  2. Demarcation, फिर भी नही हुआ जमीन सीमांकन

  3. सक्ती तहसील कार्यालय जैजैपुर अंतर्गत बेलकर्री एवं जैजैपुर का मामला

तहसीलदार के आदेश का ठेंगा दिखा रहा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी

सात सालों में पांच तहसीलदार और चार राजस्व निरीक्षक एवं तीन पटवारी की तबादला फिर भी Demarcation नही हुआ

जैजैपुर। तहसील कार्यालय जैजैपुर अंतर्गत ग्राम बेलकर्री और जैजैपुर का भूमि Demarcation सीमांकन नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान
Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान

Also read : https://jandhara24.com/news/106986/bangladeshi-batsman-tamim-iqbal-retires-from-t20/

एक-दो नहीं बल्कि 4, 5, 6, 7 और 8 साल से Demarcation के आवेदन कर रहे हैं, लेकिन राजस्व अमला सीमांकन नहीं कर रहा है। कलेक्टर के पास सालों से सीमांकन नहीं होने के कई मामले पहुंचे हुए थे।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेकर 15 दिन का समय दिया था।

जानकारी के मुताबिक जिले में ऐसे किसानों की संख्या सौ से ज्यादा है, जिनके सीमांकन नहीं हो रहे हैं। खास बात यह है कि ऐसे किसान दो-चार माह से परेशान नहीं हैं, बल्कि सालों से हैं।

Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान
Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान

Also read : Bomb Blast बम धमाके से दहला सरकारी स्कूल, बच्चों के पढ़ाई के वक्त हुआ धमाका …6 बच्चे घायल

जैजैपुर के महिला सुनीता साहू ने बताया कि उन्होंने Demarcation के लिए विधिवत्‌ आवेदन किया है, लेकिन बीते 7 साल से जैजैपुर में खसरा 5252/2 रकबा 0.07 एकड़ एवं बेलकर्री में खसरा 283/7 रकबा 0.05 एकड़ भूमि का सीमांकन नहीं हो रहा है।तहसीलदार के आदेश के बाद भी सीमांकन नहीं हो पा रहा है।

इस प्रकार की समस्या किसी एक किसान की नहीं, बल्कि कई किसानों की हैं। जिला मुख्यालय के आसपास के किसान तो जनसुनवाई में आकर कलेक्टर को समस्या बता भी रहे हैं, लेकिन दुरस्थ के किसान तहसील मुख्यालयों और पटवारी के चक्कर काट रहे हैं।

सात सालों में नही हो सकी Demarcation

जैजैपुर तहसील के जैजैपुर की एक महिला सीमांकन के लिए सात साल से चक्कर काट रही है। बार-बार आवेदन देने के बाद भी सीमांकन नहीं हो रहा है।

महिला के मुताबिक रिकार्ड में उसके पास 0.07 एक़ड जमीन है, लेकिन वास्तविकता में आज पर्यन्त तक अपने जमीन को सीमांकन नही होने के कारण कब्जा भी नही कर पाया है

राजस्व विभाग के कारनामो से किसान परेशान

Demarcation का आवेदन देने के बाद भी सीमांकन नहीं होने से नाराजगी है जमीन का Demarcation हो जाए तो बाउंड्रीवाल या बागुड़ की जाएगी। सीमांकन होने से अपने जमीन की पहचान हो जाएगा और कब्जा भी कर लिया जाएगा

सीमांकन में देरी क्यों जवाब नही

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक Demarcation देरी के कुछ प्रमुख कारण रहते हैं। जिसमें विवादित सीमांकन प्रमुख हैं। बताया जाता है कि राजस्व अमला भी विवादित सीमांकनों को टालते रहते हैं

Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान
Demarcation,सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान

, जिससे समय पर सीमांकन नहीं हो पाता है। कुछ किसानों का आरोप रहता है कि उन लोगों का सीमांकन नहीं होता जो पैसे नहीं देते।

हालांकि राजस्व अधिकारी ऐसे आरोपों को नकारते हैं। इसके अलावा सीमांकन होने के बाद भी दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं होते है। ऐसे में सीमांकन नहीं हो पाते हैं।

जिस किसानों से मोटी रकम उनके तुंरत Demarcation

विशेष सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिस किसानों ने मोटी रकम का ऑफर देते है या नगद तुरंत देते है ऐसे किसानों की जमीन का सीमांकन जल्दी हो जाता है लेकिन जूस किसानों से राशि की उम्मीद नही उँन्हे सालों साल तक घुमाया जा रहा है

जैजैपुर राजस्व विभाग लगातार सुर्खियों में

आपको बता दे कि इस समय जैजैपुर तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों लगातार सुर्खियों में है चाहे शासकीय जमीन की हेराफेरी हो या जमीन बटाकन या भाई भाई की पर्ची अलग करने की या सीमांकन की मामला या बेजाकब्जा की प्रकरण हो लगातार सालों से से लंबित बना हुआ है इसी कारण किसान मानसिक रूप से लगातार परेशान है
वर्जन
किसानों को Demarcation के लिए बार-बार चक्कर काटना पड़ रहा है, यह अच्छी बात नहीं है। राजस्व निरीक्षक को आदेश कर दिया हु सीमांकन हो जाएगा
लक्ष्मीकांत कोरी
तहसीलदार जैजैपुर

बहुत जल्दी तुंहर जमीन के
सीमांकन कर देबो साहब मोर रहत ल का चिंता करत ह
रेशमलाल चन्द्रा
प्रभारी राजस्व निरीक्षक
जैजैपुर

राजस्व निरीक्षक Demarcation की समय देंगे तो मुझे साथ मे जाकर सीमांकन करने में कोई परेशानी नही है
प्रमोद यादव
पटवारी
जैजैपुर

मेरे द्वारा पिछले सत्र 2016 -17 से मतलब सात सालों से Demarcation की आवेदन लगा रही हु और तहसीलदार तो आदेश कर देते है लेकिन आज पर्यन्त तक मेरी जमीन की सीमांकन नही हुई और लगातार आर आई और तहसीलदार आश्वासन देते है लेकिन मेरे जमीन की Demarcation नही हुई

श्रीमती सुनीता साहू
जैजैपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU