Global : वैश्विक रुख और कंपनियों के तिमाही परिणाम तय करेंगे शेयर बाजार की चाल

Global :

Global : अमेरिका में आसमान छूती महंगाई

Global : मुंबई ! विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह एक प्रतिशत से अधिक गिरे घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह वैश्विक रुख और कंपनियां के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम से निर्धारित होगी।

Global : समीक्षाधीन सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 721.06 अंक लुढ़ककर सप्ताहांत पर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 53760.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 171.4 अंक टूटकर 16049.20 अंक पर रह गया।

Global : बीते सप्ताह दिग्गज और मझौली कंपनियों की गिरावट के विपरीत छोटी कंपनियों में तेजी दर्ज की गई। सप्ताहांत पर बीएसई का मिडकैप 3695.38 अंक लुढ़ककर 22854.62 अंक पर आ गई वहीं स्मॉलकैप 88.75 अंक चढ़कर 25779.56 अंक पर पहुंच गया।

Global : विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की संभावना है। इसका दबाव अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार पर रहेगा। साथ ही अगले सप्ताह रिलायंस, हिंदुस्तान यूनीलीवर, इंडसइंड बैंक, टाटा कम्युनिकेशंस, विप्रो, बंधन बैंक और आईडीबीआई जैसी दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त की पहली तिमाही के परिणाम आने वाले हैं। इन कारकों का असर बाजार पर देखा जा सकेगा।

Global : बीते सप्ताह शेयर बाजार में लगातार चार दिन गिरावट जबकि अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेजी रही। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी और टेक जैसे समूहों में हुयी भारी बिकवाली के कारण सोमवार को शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ। सेंसेक्स 86.61 अंक टूटकर 54395.23 अंक और निफ्टी 4.60 अंकों की गिरावट के साथ 16216 अंक पर रहा।

वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, धातु और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट रही।

सेंसेक्स 508.62 अंक टूटकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 53,886.61 अंक और निफ्टी 157.70 अंक गिरकर 16,058.30 अंक पर आ गया।


विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, वित्त, दूरसंचार और यूटिलिटीज समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से बुधवार को सेंसेक्स 372.46 अंक टूटकर 53,514.15 अंक और निफ्टी 91.65 फिसलकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15,966.65 अंक पर रहा।

विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक समेत 17 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार का गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी गिरना जारी रहा। सेंसेक्स 98 अंक फिसलकर 53,416.15 अंक और निफ्टी 28 अंक उतरकर 15,938.65 अंक पर रहा।

Demarcation सीमांकन के लिए सात साल से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान

वहीं, वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सीडीजीएस, एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली से शुक्रवार को शेयर बाजार की पिछले चार दिन की गिरावट थम गई। सेंसेक्स 344.63 अंक उछलकर 53760.78 अंक और निफ्टी 110.55 अंक मजबूत होकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 16049.20 अंक पर पहुंच गया।

also read : https://jandhara24.com/news/106801/big-breaking-in-many-coal-washeries-of-the-state-irregularities-of-more-than-1-thousand-crores-may-be-exposed-soon-fir-against-many-groups/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU