Railway committee: सांसद रूपकुमारी चौधरी से रेल समिति के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

सांसद रूपकुमारी चौधरी से रेल समिति के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
  • मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलेंगा प्रतिनिधिमंडल
  •  रायपुर कलेक्ट्रेट से भेजी गई जानकारी 

सरायपाली :- रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमर बग्गा व संयोजक दिलीप गुप्ता ने आज बसना में महासमुन्द सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी से मुलाकात कर रेल लाइन निर्माण के संबंध में चर्चा की गई । व इस संबंध में शीघ्र ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात कर उन्हें इज़ रेललाइन निर्माण के सम्बंध में जानकारी देकर इसकी आवश्यकता पर चर्चा कर क्षेत्र को रेललाइन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की अनुरोध किया जायेगा ।

इस संबंध में रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज महासमुन्द सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी से बसना गृहनिवास जाकर उनसे मुलाकात कर अभी तक कि गई कार्यवाही की जानकारी दी गई । भुवनेश्वर स्थित पूर्वी तट रेलवे के रेलवेलाइन बिछाए जाने हेतु आ रहे ग्रामो की जानकारी दिए जाने हेतु कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखा गया था । किंतु जानकारी उपलब्ध नही कराये जाने के कारण आगे की कार्यवाही में बाधा आ रही थी । इस संबंध में विगत 8 मार्च को कलेक्टर रायपुर से मुलाकात कर रिपोर्ट रेलवे विभाग को उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी । आज स्वयं सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कलेक्टर से फोन पर बात कर जानकारी ली । कलेक्टर ने बताया कि रायपुर कलेक्टर कार्यालय से रेलवे विभाग को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है ।

वही महासमुन्द लोकसभा का 80 प्रतिशत हिस्सा इस नए रेलवे लाईन से लाभान्वित होगा जिसका पर्याप्त लाभ महासमुन्द लोकसभा के साथ साथ रायपुर , बरगढ़ व संबलपुर लोकसभा को भी मिलेगा । छत्तीसगढ़ व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी सांसद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुवे इस रेललाइन के लिए मांग करेगा । मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सांसद रूपकुमारी चौधरी को दिया गया । उन्होंने पुनः दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा करने की बात कही । इस अवसर पर ओमप्रकाश चौधरी व कैलाश अग्रवाल भी उपस्थित थे ।

Related News

Related News