Raigarh: 2 करोड़ का कबाड़ जब्त: 11 वाहनों में स्क्रैप और आयरन पैलेट लोड वाहन गोदाम में पकड़ाया

2 करोड़ का कबाड़ जब्त: 11 वाहनों में स्क्रैप और आयरन पैलेट लोड वाहन गोदाम में पकड़ाया

कबाडिय़ों के तीन अलग अलग ठिकानों पर दाबिश

रायगढ़। जिले में कबाड़ का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें दो करोड़ रूपए से अधिक का कबाड़ पुलिस ने जब्त किया है। मामले में पुलिस द्वारा फरार दो गोदाम संचालको को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। मामला कोतवाली व जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को सूचना मिली कि गढ़उमरिया रोड, लाखा क्षेत्र व इंदिरा नगर जोगीडीपा क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में अवैध रूप से स्क्रैप और खनिज का भंडारण किया गया है। जिसके बाद पुलिस की अलग अलग टीम ने तीनों क्षेत्र के कबाड़ में दबिश दी। जहां गढ़उमरिया रोड स्थित कबाड़ गोदाम में जूटमिल पुलिस को पता चला कि गोदाम नाजिम अली का है। इसके बाद पुलिस ने यहां जांच की तो इस गोदाम में 2 ट्रेलर में स्पंज आयरन (पायलट गोली), 2 माजदा वाहन तथा 6 ट्रक में अलग अलग कई तरह के स्क्रेप जिसमें तार के टुकड़े, लोहे के कबाड़ लोड मिला। जिसमें करीब 200 टन कबाड़ मिला। गोदाम में पूछताछ में उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। ऐसे में पुलिस ने उसे जब्त करते हुए कबाड़ लोड वाहनों को पुलिस लाईन में खड़ी करा दिया है और गोदाम में मौजूद अफताब से पूछताछ की जा रही है। साथ ही गोदाम के संचालक नाजिम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
https://aajkijandhara.com/killed-her-husband-when-she-was-caught-with-her-boyfriend-she-killed-her-husband/

लाखा में 2 टन से अधिक का मिला कबाड़
कोतवाली पुलिस पूंजीपथरा रोड स्थित लाखा के कबाड़ गोदाम पहुंची। जहां जांच करने में पता चला कि सत्येन्द्र विश्वकर्मा का गोदाम है और वह फरार है। पुलिस को यहां जांच में 2 टन 650 किलो कबाड़ की जब्ती की गई। इसके बाद गोदाम संचालक के नाम से नोटिस जारी कर दस्तावेज थाना लाने व नोटिस का जवाब देने कहा गया है। जिसमें पुलिस का कहना है कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related News

जोगीडीपा के कबाड़ गोदाम में भी नहीं था दस्तावेज
कोतवाली पुलिस ने इंदिरा नगर जोगीडीपा स्थित कबाड़ गोदाम में जांच की, तो यहां गोदाम संचालक मोहम्मद आरिफ मिला, जिससे गोदाम में खड़ी कबाड़ लोड पिकप के संबंध में दस्तावेज मांगा गया, तो कोई दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने 1500 किलो अवैध कबाड़ को जब्त करते हुए गोदाम संचालक आरिफ व पिकप चालक पिंटू यादव के खिलाफ धारा 35(1)(ई) बीएनएसएस, 303 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।

दो करोड़ से अधिक का कबाड़
इस संबंध में प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि तीन अलग अलग कबाड़ गोदाम में छापा मारा गया। जहां 200 टन से अधिक व लगभग 2 करोड़ रूपए से अधिक का कबाड़ जब्त किया गया है। मामले में फरार दो गोदाम संचालको को नोटिस जारी कर सप्ताह भर के भीतर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related News