Raid in Sukma
छत्तीसगढ़ में इन दिनो केंद्रीय जांच एजेंसियां एक के बाद एक रेड कर रही है. जांच एजेंसियों ने एक बार फिर छापामार कारवाई की है. इस बार सीपीआई नेता के घर यह कार्रवाई हुई है.

बताया गया है यह कार्रवाई तेंदुपत्ता बोनस में हेरफेर को लेकर की गई है. ACB-EOW गुरूवार की सुबह टीम ने तेंदुपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापा मारा इसमें सीपीआई नेता
मनीष कुंजाम के रिश्तेदार का घर भी शामिल है. एसीबी ईओडबल्यू की टीम ने एर्राबोर, कोंटा समेत कई जगहों में तेंदुपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों छापामारा है.
