peace talks
नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने नक्सलियों के हौसले तोड़ कर रख दिए हैं. लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान से नक्सली इतने खौफ में है कि कम्युनिस्ट पार्टी ने एक बार फिर से शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है. संगठन ने पत्र जारी कर कहा कि हमने पुलिस को कभी भी अपने दुश्मन के तौर पर नही देखा.
कम्युनिस्ट पार्टी के उत्तर-पश्चिम सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रूपेश ने यह पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा है कि कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया था.
लेकिन उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रतिक्रिया देकर शांतिवार्ता के अनुकूल माहौल बनाने से इंकार कर दिया. लेकिन अनुकूल माहौल में ही शांति वार्ता हो सकती हैपत्र में माओवादी संगठन ने बस्तर में हत्याकांड रोकने की भी अपील की है.