Quiz competition कॉलेज में हुई स्वीप कार्यक्रम के तहत भाषण और क्विज प्रतियोगिता

Quiz competition

Quiz competition कॉलेज में हुई स्वीप कार्यक्रम के तहत भाषण और क्विज प्रतियोगिता

Quiz competition भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस के बैनर तले स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को मतदान जागरूकता एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में बीएससी का छात्रा कु. शारदा कोमरा ने प्रथम और क्विज प्रतियोगिता में एमए अंतिम वर्ष के छात्र रैन सिंह कांगे एवं बीए जेएमसी प्रथम सेमेस्टर के सामंत साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Quiz competition महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी रितेश कुमार नाग ने बताया कि तीनों विजेता प्रतिभागी 18 नवम्बर को कांकेर में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया ने कहा कि देश की युवा देश की दिशानिर्देश मतदान से बदल सकते है।

Quiz competition कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक टुपेश कोसमा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक, आरके दर्रो, केके प्रधान, नन्दिनी कश्यप, सुषमा चालकी, स्नेहा रितेश नाग, मुकेश डहरवाल, श्रीदाम ढाली सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU