Public rights march जनाधिकार पदयात्रा कर करते हुए ग्रामीणों के बीच पहुंचे धर्मेंद्र सिंह

Public rights march

Public rights march बरपालीकला मे चल रहें छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक मे शामिल हुए राजा धर्मेंद्र सिंह

Public rights march सक्ती। राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री के साथ छः अक्टूबर को निकली थी पदयात्रा आज दसवां दिन जनाधिकार पदयात्रा दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के किनारे स्थित गांव जोबा से चलकर गुंजी बरपाली जामचुआं बुढ़नपुर घुंईचुआ बासीनपाठ होते हुए सलियाभाठा पहुंचा जिन जिन ग्राम पंचायतों में पदयात्रा पहुंच रही है !

Public rights march सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पंच सरपंच जनप्रतिनिधियों के द्वारा पदयात्रा में चल रहे राजा धर्मेंद्र सिंह का पुष्पा हार श्रीफल देकर उनके साथ पदयात्रा में चल रहे हैं ऐसा लगता है मानो इनके बीच इनके दुख सुख का साथी इनके गांव तक पहुंचा है और हर ग्रामीणों को बड़ी आशा और विश्वास इनके ऊपर जागी है जिस गांव में पदयात्रा पहुंच रही है वहां के ग्रामीण अति उत्साहित होकर अपने राजा एंव पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री का स्वागत कर रहे हैं !

Public rights march साथ ही पदयात्रा में शामिल होकर अन्य गांव तक पैदल चल रहे हैं यह पदयात्रा पुरे जिला के साथ साथ प्रदेश में अपनी अलग तरह की पदयात्रा है जिसमें ग्रामीण जन बड़ी संख्या में प्रतिदिन एकत्रित हो रहे हैं ग्राम पंचायतों में बड़े-बड़े मंच बनाकर ग्रामीण जन भव्य स्वागत करने में लगे हैं वहीं मंच से अपने उद्बोधन में पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने ग्रामीण जनों को अपने उद्बोधन मे कहा कि पुराने जमाने में राजा और प्रजा के बीच मधुर संबंध होते थे तभी राज्य सुगमता से चलता था फिर देश आजाद हुआ और लोकतंत्र आया !

अब जनता अपने प्रतिनिधि चुनती है पर आज सक्ती की जनता दुखी हैं क्योंकि यहां के जनप्रतिनिधि को जनता ना देख पा रही है ना मिलकर अपनी समस्या बता पा रही है इसलिए जनता के बीच सक्ती के नए राजा धर्मेंद्र सिंह गांव गांव जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक की तैयारी करते हुए राजीव युवा मितान क्लब मोहगांव द्वारा बरपालीकला मे आयोजित जोन स्तरीय खेलकूद में सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह शामिल होकर कब्बड्डी खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन किया एंव शुभकामनाएं देते हुए धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि खेल कूद मानव जीवन का अहम हिस्सा है यह स्वास्थ्य से लेकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण होता है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  युवाओं को सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ की पारम्परिक खेल कूद को बढ़ावा दे रहे हैं यह प्रशंसनीय है आगे कहा कि हमारे पन्द्रह दिवसीय पदयात्रा में प्रतिदिन नए नए अनुभव प्राप्त हो रहे हैं और अपने क्षेत्र के लोगों से मिलकर बहुत खुशी हो रही है !

आगे कहा कि मेरे साथ हमारे मार्गदर्शक पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री भी प्रतिदिन बड़े जोश के साथ पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं अग्निहोत्री जी पुराने एंव अनुभवी व्यक्ति होने के साथ ही पुराने राजनेता हैं उनका आशीर्वाद हमें मिल रहा है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं पदयात्रा में बरपालीकला से जनपद सदस्य ननकी बाई नोनी पति सुरेश कुमार रमेश कुमार अनिल अग्रवाल शिवनन्दन केवट श्याम कुमार दुबे बसंत गवेल सनत पटेल रमायन दास अमर सिंह योगेश सनद राकेश केंवट आशीस चन्द्रा घासीराम महंत रामायण योगेन्द्र गवेल रवि गवेल पुर्णेश गवेल श्याम महंत दिलेश्वर पुष्पेन्द्र चन्द्रा कोमल यादव उमेश पटेल सहित पदयात्रा में भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU