Dhamtari city जोश और जुनून का खेल कबड्डी को सजगता से खेले खिलाड़ी : डीपेंद्र साहू

Dhamtari city

Dhamtari city जय मां बांधा दाई कबड्डी दल द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए

Dhamtari city धमतरी – जय मां बांधा दाई कबड्डी दल के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नयापारा झिरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं। प्रतिभागी टीमों के मध्य टास कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Dhamtari city इस अवसर पर जय मां बांधा दाई कबड्डी दल एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू ने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभा के क्षेत्र में धमतरी जिला सदैव अग्रणी रहा है, जिले के युवाओं के द्वारा खेल के अनेक विधाओं में लोहा मनवाते हुए जीत हासिल कर नाम रोशन किए हैं !

Dhamtari city कबड्डी पारंपरिक खेल है किंतु इस खेल को पूरी सजगता के साथ खेले क्योंकि इस खेल में शारीरिक क्षति के साथ-साथ जान का डर भी बना रहता हैं, युवाओं के मन में खेल में जीत के प्रति जज्बा का होना अति आवश्यक है, क्योंकि खेल के प्रति रुझान शारीरिक एवं मानसिक मजबूती से खेल को जज्बे के साथ खेलने से जीत का मार्ग प्रशस्त होता है।

Dhamtari city कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवनेंद्र साहू ने कहा कि देश हित व क्षेत्र हित में युवा शक्ति आगे बढ़कर सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र विकास के प्रति सजगता से आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन करें, अग्रिम जीत की बधाई समस्त प्रतिभागी टीम को दिए।

Dhamtari city इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोमल सार्वा, अमित साहू, मनराखन ध्रुव सरपंच, युवराज ध्रुव उपसरपंच,पूर्व सरपंच राजेश खापर्डे,लछु निर्मलकर, मोहन साहू, तुकाराम सिन्हा, सरपंच, राजेश चंद्राकर, शंकर सिन्हा, रमेश ध्रुव, रामसुंदर, घनश्याम सिन्हा, सेवाराम, धर्मेंद्र चंद्राकर, कृपा राम साहू, रामाधार ध्रुव, रोशन ध्रुव, शत्रुघ्न, सुरेश, नोहर, दिलीप, दानू , डीगेश्वर, दिवाकर, कैसा सिन्हा विक्रम निषाद शुभम साहू तरुण ध्रुव हीरालाल ध्रुव, भीखम निषाद, सुदर्शन, शिव कुमार, खोमन सहित बड़ी में ग्रामीण एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU