Public rights march जनाधिकार पदयात्रा ने तय की छठवें दिन सौ किलोमीटर की दूरी  

Public rights march

Public rights march सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह छः दिनों में सौ किलोमीटर से अधिक चले पैदल

Public rights march सक्ती !  जनाधिकार पदयात्रा को लेकर गांव गांव तक जाने वाले सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह छः दिनों में ही सौ किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि सक्ती की जनता को राजा के रुप मे एक युवा नेता मिला है जो जनता का सुख दुख जानने उसके अधिकार के लिए आवाज उठाने सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहा है !

Public rights march  सक्ती की जनता ने कई विधायक बनाया कई मंत्री बनाया पर ऐसा राजा किसी ने नहीं देखा जो इतने जोश और उमंग के साथ पैदल चलकर गांवों में रहकर ग्रामीणों के साथ जो भी रुखा सुखा बना हो उसे खा कर अपना कारवां आगे बढ़ा रहा हैं क्षेत्र की जनता से जुड़ने का यह प्रयास सफल होता नजर आ रहा है क्योंकि जनता का अपार सहयोग और जनसमूह द्वारा भव्य स्वागत इस बात की पुष्टि कर रहा है !

Public rights march राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री एक सामान्य परिवार से होने के बाद भी क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा आगे रहे इसलिए हर गांव में उनके चाहने वाले आज भी है अग्निहोत्री महाराज को भले ही विधायक टिकट ना मिला हो पर वो किसी विधायक मंत्री से कम भी नहीं है क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नही है !

Public rights march जहां उनके समर्थक ना हो हर गांव में लोग देवेन्द्र अग्निहोत्री को जानते हैं छठवें दिवस पदयात्रा जामपाली से प्रारंभ हो कर असौंदा नावापारा नंदौरखुर्द नंदौरकला पासीद रात्रि समय तक सुवाडेरा पहुंचेगा जहां नावापारा में सरपंच शिव चौहान उपसरपंच सहित महिला समूह नवापारा खुर्द सदस्य सुखबाई टुटे जमुनाबाई सावित्री गवेल मीराबाई कुमारी बाई उमा बाई रामेश्वरी जया यादव मंगली बाई रुकमणी उषा यादव रामबाई पार्वती यादव एंव ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU