Narayanpur cg news सरपंच ने पूर्व सचिव पर लगाया गबन का आरोप

Narayanpur cg news

Narayanpur cg news जनपद से जिला पंचायत के सीईओ से लगा चुके है गुहार

Narayanpur cg news नारायणपुर – नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी की महिला सरपंच सकुंतला मरकाम ने पूर्व पंचायत सचिव विमल द्विवेदी पर मजदूरी भुगतान की दो लाख बियालिस हजार नगद राशि का गबन करने का आरोप लगाया और कहा कि दो साल हो गए है सचिव ने मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया है ।

Narayanpur cg news जिसकी शिकायत जनपद से लेकर जिला पंचायत सीईओ से करने के बाद भी आज तक मजदूरों की राशि का भुगतान नहीं होने से मजदूर मुझको कोसते रहते है । सचिव विमल द्विवेदी मेरे हाथ से मजदूरों को भुगतान कर दूंगा बोलकर नगद राशि ले गया लेकिन दो साल बीतने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान । इसलिए थक हारकर मीडिया के माध्यम से गुहार लगा रहे है ताकी जिला प्रशासन कुंभक्रणीय नींद से जागे और हमारे ग्राम पंचायत की गबन की राशि सहित अन्य भुगतानो को भी कराकर लोगो को राहत दे ।

Narayanpur cg news ज्ञात हो कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी में पूर्व ग्राम पंचायत सचिव विमल द्विवेदी पर वर्तमान सरपंच , पंच , पूर्व सरपंच से लेकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की लगभग 10 लाख रुपए की राशि का गबन करने का आरोप लगाया है ।

Narayanpur cg news सरपंच और ग्रामीणों का कहना है कि गोठान , चरागाह , आंगनबाड़ी , भूमि समतलीकरण जैसे निर्माण कार्य की मजदूरी भुगतान से लेकर ट्रेक्टर , ईट द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान पिछले दो सालों से नही हो रहा है । वही सरपंच सकुंतला मरकाम ने कहा कि दो साल पहले सचिव के साथ बैंक से 2 लाख 42 हजार रुपए नगद निकाला गया जिसे सचिव ने कहा कि मैं मजदूरी का भुगतान कर दूंगा पर आज तक भुगतान नहीं करने से सभी लोग मुझको आकार बोलते ।

Narayanpur cg news कई बार जनपद से लेकर जिला पंचायत सीईओ से गुहार लगा चुके है लेकिन कुछ नही हुआ इसलिए अब सिर्फ मीडिया का ही सहारा है जो कुंभकर्णीय नींद में सोए अधिकारियों को जगाए । मोटू राम सलाम , पूर्व सरपंच , गुलनाथ पटेल ने बताया कि। 21 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी का महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत से कार्य किया गया ग्राम वासियों की शिकायत जाँच बिंदु का मजदूर भुगतान का ग्रामवासियों के भौखिक ब्यान के आधार पर निम्न कार्यों का पंचायत के द्वारा कार्य करवाया गया था,जिसका मजदूरी भुगतान लंबित पाया गया जो निम्नानुसार है।

Narayanpur cg news नरवा गरवा डबरी निर्माण (गोटान में तालाब निर्माण कार्य वर्ष 2020-21 स्वीकृत राशि 2.32 लाख में से राशि 196092/- ग्राम पंचायत के खाते में जारी किया गया है ग्राम पंचायत के द्वारा राशि आहरण भी कर लिया गया है। गोठन में तालाब निर्माण कार्य का राशि 72000 आज दिनांक तक भुगतान नहीं होना पाया गया है।

चारा गरदु साफ सफाई एवं नाली खोदाई ( चारा गाह सह भूमि समतलीकरण वित्तीय वर्ष 2019-2o स्वीकृत राशि 3.50 लाख में से 322960/- राशि ग्राम पंचायत के खाते में जारी किया गया ग्राम पंचायत के द्वारा यहां राशि आहरण कर लिया गया है। चारागाह सह भूमि समतलीकरण कार्य का कुल राशि 46800 आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है।

नये पंचागत में मुरूम का कुल राशि 87000 का कार्य ग्रामवासियों के मौखिक बयान के आधार पर सपन दास ग्राम धौड़ाई के द्वारा करवाया गया था। जिसकी भुगतान राशि आज पर्यतन तक लंबित है । नरवा गरवा रोड मुरूम बिछाई कार्य में कुल राशि 63600/ का कार्य ग्रामवासियों के मौखिक बयान के आधार पर सपन दास ग्राम धौडाई के द्वारा करवाया गया था।जिसका भुगतान लंबित है।

माता मंदिर, रोड मुरूम बिछाई कार्य में कुल 75 ट्रीप मुरूम का कुल राशि 45000/- एवं मजदूरी राशि 20 मजदुरों का रुपए 3000/- का कार्य हेमनाथ पटेल ग्राम महिमागवाड़ी द्वारा करवाया गया है जिसका भुगतान आज पर्यन्त तक लंबित है।

रोमन नाग की अन्य कार्यों का भुगतान संबंध में आंगनबाड़ी भवन निर्माण राऊत पारा में सामग्री का परिवहन रोमन नाग महिमा गावड़ी द्वारा किया था जिसकी राशि 36000/- है। एवं पप्राथमिक शाला गायता पारा अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में 25 ट्रीप रेत की राशि 17500/- एवं 5 ट्रीप ईंट की राशि 3500/- का भुगतान लंबित है इसके अतिरिक्त शिविरों में टेंट ट्रैक्टर बलेरो वाहन व लकड़ी का किराया जिसकी , राशि 27700/- भुगतान लंबित हैं एवम उधायनकी विभाग से पौधे का परिवहन करवाया गया था जिसकी राशि 6000/- का भुगतान लंबित है। अत: कुल राशि 90700/- का भुगतान लंबित पाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU