सरायपाली :- नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद रमीज राजा ने सीएमओ को लिखे पत्र में कहा है कि उनके वार्ड की गंगाबाई डड़सेना को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले ऋण से उसने मकान पुए कर लिया है पर उसे अभी तक अंतिम भुगतान नही होने से उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इज़के साथ ही नगरपालिका के विभिन्न वार्डो में जिन जिन हितग्राहियों का मकान पूर्ण हो गया है व अंतिम भुगतान बाकी है उसे तत्काल प्रभाव से अंतिम भुगतान की राशि का भुगतान किया जाये ।
पार्षद रमीज राजा ने कहा कि कई हितग्राही ऐसे भी है जिन्होंने कर्ज लेकर मकान पूर्ण कराया है । अब भुगतान नही होने की स्थिति में बेवजह लिए गए कर्ज का ब्याज भरना पड़ा रहा है।
Prime Minister’s residence: प्रधानमंत्री आवास पूर्ण पर अंतिम भुगतान के लिए हितग्राही चक्कर लगा रहे

24
Mar