हिंगोरा सिंह
सरगुजा। सरगुज़ा के उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत मानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी घोटाले वह हेरा फेरी का मामला सामने आया है दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमाने तरीके से कार्य किया गया है रोजगार सहायक सरपंच सचिव एवं जनपद के अधिकारियों की मिली भगत से मानपुर में प्रस्तावित कई प्रधानमंत्री आवास को गांव में ना बनाकर हितग्राहियों के द्वारा उदयपुर में निर्माण करवाया गया है एवं जियो टैगिंग भी कर दिया गया है वहीं कई ऐसे आवास है जो अधूरे बने हुए हैं एवं राशि पूरी निकाल ली गई है वही दलालों के द्वारा हितग्राहियों के मकान बनाने के नाम पर ठेका लेकर खाता व एटीएम कार्ड दलाल अपने पास रखकर राशि निकाल कर हितग्राहियों को नहीं दिया गया है वहीं कई ऐसे मकान है जो मौके पर बने ही नहीं और राशि पूरी निकाल कर बंदर बांट कर ली गई है वही इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीडिया में कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं वहीं जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कहीं जा रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है वहीं कच्चे के मकान के जगह पक्का मकान एवं जिनके पास मकान नहीं है उन्हें आवास की सुविधा मुहैया कराई जाती है मगर ज्यादातर जगहों पर प्रधानमंत्री आवास में भारी घोटाला देखने को मिल रहा है मानपुर की विधवा महिला आज भी अपने मकान को पूरा होने का इंतजार कर रही है मगर दलालों के द्वारा उसकी एटीएम कार्ड अपने पास रख कर पूरा पैसा आहरित कर लिया गया है।