रायपुर, 29 नवंबर। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में 60वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (DGP-IG) सम्मेलन के दूसरे दिन की बैठक शनिवार सुबह से जारी है। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित देशभर की पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि यह सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच है जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकते हैं, सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं तथा नवाचारों पर चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के संवाद एवं विचार-विनिमय से राष्ट्रीय सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है।
उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर से प्रारंभ इस तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस थानों को सम्मानित किया था। दिल्ली का गाजीपुर थाना प्रथम, अंडमान एवं निकोबार का पहलगांव थाना द्वितीय तथा कर्नाटक के रायचूर जिले का कवितला थाना तृतीय स्थान पर रहा।
सुरक्षा एवं आवास व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी M-1 सर्किट हाउस तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह M-11 सर्किट हाउस में ठहरे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अनीश दयाल सिंह, आईबी प्रमुख तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव तथा दोनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी नए सर्किट हाउस में ठहराए गए हैं।
कार्यक्रम के लिए सर्किट हाउस में 6 सुइट तथा 22 कमरे आरक्षित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ठाकुर प्यारेलाल राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में 140 तथा निमोरा अकादमी में 91 कमरे की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में देश के 33 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 20 महानिदेशक/अतिरिक्त महानिदेशक सहित कुल 750 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं। सभी के ठहरने एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।