Russia-like missile defense system: देश में रूस जैसा मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने की तैयारी

Russia-like missile

400 मीटर के दायरे में दुश्मन के एयरक्राफ्ट या मिसाइल को तबाह कर देगा

 

नई दिल्ली। भारत जमीन से हवा में मारने वाला डिफेंस सिस्टम बनाने की तैयारी में है। इस सिस्टम से बनी मिसाइल करीब 400 किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन के एयरक्राफ्ट को मार गिराने में सक्षम होगी। इसे एलआरएसएएम यानी लॉन्ग रेंज सरफेस टू एअर मिसाइल नाम दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से बताया कि इस मिसाइल को बनाने का प्रस्ताव डिफेंस मिनस्ट्री में है। जल्द ही इसे मंजूरी मिल सकती है। भारत इसे बनाने के लिए 20.5 हजार करोड़ खर्च करेगा।

बहुत कम देशों के पास ऐसी तकनीक है

एलआरएसएएम डिफेंस सिस्टम विकसित करने के बाद भारत हवा में ही दुश्मन के ड्रोन और लड़ाकू विमानों को निशाना बना पाएगा। इस तरह की तकनीकी क्षमता दुनिया के केवल चुनिंदा देशों के पास ही है। इस तरह की तकनीक भारत के डीआरडीओ ने इजरायल की आईएआई कंपनी ने साथ मिलकर बनाया था, जिसे एमआरएसएएम नाम दिया गया था। अब भारत ने इसका नाम बदलकर एलआरएसएएम कर दिया है।

रूस की एस-400 की तरह है एमआरएसएएम तकनीक

हाल ही में भारत ने रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदा था। रूस और भारत ने अक्टूबर 2018 में एस-400 की सप्लाई को लेकर एक डील की थी। यह मिसाइल सिस्टम 4 अलग-अलग मिसाइलों से लैस है जो दुश्मन के जंगी जहाज, ड्रोन, विमानों और बैलिस्टिक मिसाइलों को 400 किमी की दूरी पर मार सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU