प्रभात पटेल हुवे शामिल
निर्वाचित सरपंच व पंचों का किया गया स्वागत
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
वनांचल ग्राम पतेरापाली के आश्रित ग्राम साहजपानी में नवनिर्मित मंदिर में श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पतेरापाली के नवनिर्वाचित सरपंच प्रभात पटेल व निर्वाचित पंचों और पंचप्रतिनिधियों ने भाग लेते हुवे श्री जगन्नाथ महाप्रभु का आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर ग्राम में विभिन्न सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्राम व मंदिर समिति द्वारा सरपंच प्रभात पटेल , उपसरपंच रसिक लोहा और पंच जगदीश बरिहा , गोविन्द साहू, दिलीप सुरजाल, करन सिदार, मुनीराम बंछोर, सदानंद बरिहा , आनंद साहू,पंच प्रतिनिधि हरीलाल कलेत, कुमरमणि बरिहा, निरंजन प्रधान, परशुराम महाकुर, मुकेश बाग, निशामनी साहू, रूपानंद बारिहा व नारायण बारिहा जा स्वागत किया गया ।
Related News