:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- शा. उ.म.विद्यालय भुथिया में पदस्थ रहे प्रदीप सेठ को
सरायपाली आत्माराम स्कूल सेजेस का प्रभारी प्राचार्य
बनाकर स्थानांतरित किया गया है । इसके पूर्व प्रभारी प्राचार्य रहे
मनोज पटेल को उनके मूल शाला इसी भुथिया स्कूल में स्थानांतरित किया गया है ।
ज्ञातव्य की शिक्षा विभाग में लगातार भ्रष्टाचार , अनियमितता , व विभिन्न प्रकार की शिकायतों को देखते हुवे विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है । विभाग में अभी काफी उलट फेर किया जा रहा है । विकास खंड शिक्षा कार्यालय में लगातार भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के चलते 2 बाबुओं को निलंबित कर दिया गया.

तो वही बीईओ प्रकाश चंद्र मांझी को हटाकर टी सी पटेल को नई जिम्मेदारी दी गई । इसी तरह बीआरसीसी के भी पूर्व प्रहरी सतीश स्वरूप पटेल को हटाकर देवानंद नायक की नियुक्ति की गई । और अब आत्माराम सेजेस स्कूल से प्रभारी प्राचार्य मनोज पटेल को हटाकर प्रदीप सेठ को प्रभारी प्राचार्य बनाया जाना विभाग में अनुशासन व पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सफाई अभियान चलाया गया ।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार लहरे द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली जिला महासमुन्द के प्रतिवेदन पत्र क्र/2140/क/स्टेनो/अविअ./2025 सरायपाली, दिनांक 28.02.2025 एवं कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् कार्यालयीन पत्र क्र./4995/सेजेस/स्था/2025-26 महासमुन्द दिनांक 09/09/2025 द्वारा मनोज पटेल, प्र.प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता एल.बी. अंग्रेजी), सेजेस सरायपाली को उनके मूल शाला, शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय भूथिया में करने हेतु प्रस्ताव संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर को भेजा गया है।

उपरीकतानुसार सेजेस सरायपाली के प्र. प्राचार्य मनोज पटेल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उनके मूल शाला शासकीय उच्च माध्य विद्यालय भुथिया के लिए मुक्त करते हुए उनके स्थान पर प्रदीप नारायण सेठ, ( व्याख्याता एल. बी. को सेजेस सरायपाली के प्र प्राचार्य का कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है