भिलाई में 2 की मौत के बाद जागा पुलिस प्रशासन
भिलाई
भिलाई में शुक्रवार रात पावर हाउस फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार ३ लोग खड़े पिकअप से टकराए थे। इसमें दो किशोरों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन जागा। यातायात पुलिस ने शनिवार को ब्रिज के नीचे खड़ी कंडम गाड़ियों को हटाने का काम किया।
Related News
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिज के नीचे 15 कंडम गाड़ियां काफी दिनों से खड़ी थी। इसके उन सभी को क्रेन बुलाकर वहां से हटवाया गया। इसके साथ ही 32 वाहनों पर नो पार्किंग की कार्रवाई की गई। दुर्ग एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी गाड़ियों का ऑनलाइन चालान किया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई पहली बार नहीं की है। इससे पहले भी ओवर ब्रिज के नीचे खड़े कंडम वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही साथ आसपास के गैरेज संचालकों को निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी गैरेज संचालक और मालिकों ने ब्रिज के नीचे खड़े वाहनों को नहीं हटाया। इसके बाद फिर से ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करनी पड़ी।