:हिंगोरा सिंह:
मैनपाट सरगुजा । सीतापुर विधानसभा के मैनपाट ब्लॉक में एक ऐसा अस्पताल हैं
जहां की छत से पानी टपकता नहीं बरसता है. वर्षाकाल के 4 माह इस
अस्पताल के मरीजों, डाक्टरों और स्टाफ के लिए बेहद ही कष्टदायक होता है.
दीवारों में सीलन एवं पानी बिजली बोर्ड तक पहुंच जाते हैं जिससे हर वक्त अनहोनी का आशंका बनी रहती है.
जिस अस्पताल की हम बात कर रहें हैं वह केवल चार साल पहले ही बना है. यह हाल है कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का. जो भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया.
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को जब इस समस्या के विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने लगभग 4 माह पूर्व हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में डी एम एफ मद से 26 लाख रुपए की लागत से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की घोषणा कर दी थी,
हॉस्पिटल कंपाउंड में पेवर ब्लॉक लगने के लिए भी घोषणा हुई थी और सरगुजा कलेक्टर को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी थी.
परंतु चार महीने बीत जाने के बाद भी इस कार्य पर प्रगति नजर नहीं आ रही है. जिम्मेदार अधिकारी इसके निर्माण कार्य को लेकर काफी उदासीन नजर आ रहे हैं. जिसका खामियाजा आम जनता और हॉस्पिटल स्टाफ को भुगतना पड़ रहा है.