Thana Khallari : चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों के चैकिंग के दौरान यातायात नियमों के पालन कर समझाइश
Thana Khallari : खल्लारी ! थाना खल्लारी से पुलिस के जवानों द्वारा इन दिनों राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 स्थित खल्लारी मातेश्वरी मंदिर प्रवेश द्वार के समीप चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों की प्रमुखता से चैकिंग कि जा रही है।
रविवार को देर रात्रि तक थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग ने अपने पुलिस के जवानों के साथ चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों के चैकिंग के दौरान यातायात नियमों के पालन को ईमादारी से करने लोगों समझाईस भी दिये।
बता दें कि इस बार क्वांर नवरात्र गुरूवार 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जिसके मद्देनजर चैकिंग को प्रमुखता से किया जा रहा है। खल्लारी, महासमुंद जिला के प्रमुख ऐतिहासिक दैवीय स्थलों में से है।
जिसके चलते खल्लारी पुलिस के जवानों ने थाना प्रभारी के साथ मुख्य मार्ग और खल्लारी माता मंदिर मार्ग की ओर जाने वाली सभी दुपहिया, चार पहिया, मालवाहक जैसे अनेक गाडियों की चैकिंग किया और उनके वाहन चालकों को समझाईस भी दिया।
इस दौरान प्रेसर हार्न, मोडिफाइड साईलेंसर बाईक चालकों को यातायात के नियम का पालन करने के साथ शराब पीके वाहन नहीं चलाने की बात कही गई। वहीं वाहनों को ओवर लोड़ नहीं भरने और तेज रफ्तार वाहन नहीं चलाने की सलाह दी गई।
Jashpur Latest News : सीएम साय के मजबूत नेतृत्व से जशपुर में विकास कार्यों को मिल रही है गति
Thana Khallari : साथ ही बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करते रहने का भी अपील कि गई और हेलमेट पहने के फायदों को भी बताया। इस मौके पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग, संहित पुलिस के जवान में गुलाब सिंह, रघुमणी भगत, संजू ध्रुव, नारद ध्रुव आदि सिपाहियों ने सक्रियता से मुख्य मार्ग में वाहनों की चैकिंग किया।