:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। दीपावली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत जिलेभर में गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की जांच की गई और उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी गई।
पुलिस के इस अभियान में अब तक 34 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वहीं, बाउंड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है ताकि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे।

जानकारी के अनुसार, दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 552 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर समझाइश दी। इसके बावजूद जो लोग पुलिस या अन्य व्यक्तियों की बात नहीं मान रहे थे और शांति भंग की संभावना उत्पन्न कर रहे थे, उनके खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान
थाना पुलगांव में 15, चौकी नगपुरा में 5, चौकी जेवरा सिरसा में 4, चौकी अंजोरा में 8, थाना छावनी में 1, थाना वैशालीनगर में 1
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

दुर्ग पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे।