IPL Betting
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 8 अंतर्राज्यीय हैं. सभी आरोपी महादेव सट्टा एप के के पैनल के माध्यम से जुआ खिलाते थे.
पुलिस ने बातया कि आरोपी कोलकाता और गुवाहाटी (असम) में बैठकर महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे. रायपुर पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर इस नेटवर्क को ट्रैक करके छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ा.
पकड़े गए आरोपियों में छत्तीसगढ़ के 6 सटोरिए, झारखंड के 3, मध्यप्रदेश के 2, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के 1-1 सटोरिए शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से सट्टा संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे 94 ATM कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 67 मोबाइल, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 15 सिम कार्ड, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड और सट्टा हिसाब-किताब से जुड़ी 3 कॉपियां बरामद की हैं. जप्त सामानों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है.