बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में एक महिला से फोन परिचित बनकर साइबर ठगों ने 7 लाख 94 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू के अनुसार मिशन हास्पिटल के सामने अकबर चाल निवासी मधुप टण्डन की भोपाल स्थित एफसीआई में एचटी चेलानी से जान-पहचान थी। विगत दिनों अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन कर स्वयं को एचटी चेलानी बताया और आर्थिक मदद मांगी।
श्रीमती टण्डन ने फोनपे के माध्यम से तीन बार में 2 लाख 94 हजार रुपये संबंधित खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद ठग ने पैसा लौटाने के बहाने एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड की गोपनीय जानकारी ली और खाते से शेष राशि ट्रांसफर कर ली। कुल 7 लाख 94 हजार रुपये की ठगी की गई।
शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी है।