Naxalite- पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार, अन्य सामग्री बरामद

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार, अन्य सामग्री बरामद
नितेश मार्क

दन्तेवाड़ा व बीजापुर के सरहदी क्षेत्र पीड़िया एवं पुरंगेल के जंगलों में पुलिस व माओवादियों के मध्य जबरदस्त मुठभेड हुई है आप को बतादें की पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी0 उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप एवं उप महानिरीक्षक परिचालन सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार वर्मन के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् दन्तेवाड़ा से दिनांक 10.03.2024 को थाना किरन्दुल क्षेत्रान्तर्गत पुरंगेल तथा बीजापुर के डोडी तुमनार,पीड़िया के जंगल में स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM)लेंगू दादा, गंगालूर एरिया कमेटी एवं डीवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) दिनेश मोड़ियम एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की आसूचना पर दन्तेवाड़ा,सुकमा और बीजापुर के डीआरजी (DRG)एवं बस्तर फाईटर्स (BFR), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) तथा सीआरपीएफ 85,168 एवं कोबरा (COBRA) बटालियन की 202,205,210 की संयुक्त टीम को रवाना किया गय था। ज्ञात हो कि गंगालूर थाना क्षेत्र का पीड़िया नक्सलियों का गढ़ माना जाता है इसी पर दिनांक 11.03.2024 के प्रातः लगभग 05ः30 बजे पुरंगेल, डोडी तुमनार एवं पीड़िया के जंगल पहाड़ी के बीच पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ। नक्सलियों को पुलिस पार्टी के द्वारा जवाबी कार्यवाही किया गया जिसमें पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल झाड़ी की आड़ लेकर भाग खडे़ हुये। बाद में पुलिस पार्टी के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया तो एक बॉडी बरामद हुआ, जिसकी पहचान पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी के पीड़िया पंचायत मिलिशिया सेक्शन “ए” कमाण्डर भीमा उर्फ दड़िया पुनेम पिता स्व0 सुक्कू पुनेम निवासी पीड़िया लेकामपारा थाना गंगालूर के रूप में हुई जिसके पास से 1 नग भरमार बन्दूक, बारूद एवं छर्रा, 01 नग टिफिन बम, नक्सल साहित्य, पेंसिल सेल व बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद कर पुलिस पार्टी के द्वारा जप्त कर लिया गया है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों की घायल होने की संभावना है!मारे गए माओवादी के खिलाफ जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर में कुल 2 नक्सल अपराध पंजीबद्ध है।
मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस पार्टी के द्वारा सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU