National Congress General Secretary कोरबा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के प्रचार प्रसार में रजगामार पहुंचे सचिन पायलट, देखिये VIDEO

National Congress General Secretary

National Congress General Secretary दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कुछ साल पहले घटित थप्पड़ कांड अब कोरबा में गूंजने लगा है

 

 

 

National Congress General Secretary सक्ती । राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट पहुंचे कोरबा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के प्रचार प्रसार में कोरबा क्षेत्र के रजगामार में आम सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा छत्तीसगढ़ से महिला सांसद एकमात्र  ज्योत्सना महंत पहुंची थी और इन्होंने जिस तरह से कोरबा क्षेत्र का विकास किया है यह आप लोगों से छुपा नहीं है !

 

National Congress General Secretary इन्होंने संसद में सबसे अधिक प्रश्न उठाएं और श्रमिक मजदूर कोरबा क्षेत्र के लोगों के जनता का ध्यान रखा कोरबा क्षेत्र के अनेकों ट्रेन बंद थी जिन्हें ज्योतसना महंत के द्वारा संसद में आवाज उठाकर उन्हें फिर से चालू करवाया आप सभी मतदाता भाई बहनों से कहना चाहूंगा की  ज्योत्सना मंहत को जीताकर संसद में भेजें और क्षेत्र का विकास कराए  ज्योत्सना महंत जी जुझारू महिला है दीपक बैज ने कहा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कुछ साल पहले घटित थप्पड़ कांड अब कोरबा में गूंजने लगा है।

 

 

 

दुर्ग के थप्पड़ कांड की चर्चा कोरबा में होने लगी है। दरअसल, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने 2009 में दुर्ग लोकसभा का चुनाव जीता था। इसी दौरान बेरला इलाके में एक कार्यक्रम में पहुंंची सांसद सरोज पांडेय ने साहू समाज के एक पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया जब दुर्ग की सांसद थी, तब उन्होंने साहू समाज के एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा था। उस थप्पड़ की गूंज को याद रखिए। मैंने पांच साल तक सांसद ज्योत्सना महंत के साथ काम किया है। आपको तय करना है कि आपको थप्पड़ मारने वाली सांसद चाहिए या जनता की आवाज उठाने वाली।”

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने सरोज पांडेय द्वारा थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र करते हुए सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा आप सभी से बस इतना कहना चाहता हूं कि आप ज्योत्सना (महंत) भाभी के करीब जाएंगे तो आपको माया मिलेगी। सरोज पांडेय केथप्पड़ कांड के बाद दुर्ग की जनता ने उन्हें नकार दिया ।

 

 

National Congress General Secretary सरोज पांडेय द्वारा साहू समाज के एक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने की उस घटना के बाद से दुर्ग लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सरोज पांडेय की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार घटता चला गया। 2014 के चुनाव में क्षेत्र की जनता ने उन्हें हरा दिया।अब कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। दुर्ग में चुनाव जीत न पाने की सर्वे रिपोर्ट के कारण भाजपा ने सरोज को कोरबा से टिकट दी है संतोष राठिया ने कहा हमारे गांव के सभी ग्रामीण मतदाता  ज्योत्सना महंत जी को जीताएंगें तो उनके करीब रहेगें और सरोज पांडे को जिताएगें तो दुर्ग जाकर मिलना पड़ेगा और फिर हम लोगों को थप्पड़ कांड जैसे कांड को सहना पड़ेगा राजगामार आमसभा में आए हुए मतदाता भगनू लाल कंवर ने बताया कोरबा में हो रहे चुनाव में दुर्ग का थप्पड़ कांड गूंजने के बाद क्षेत्र की जनता में सरोज पांडेय को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

राजनीतिक हलकों में ये भी कहा जा रहा है कि दुर्ग लोकसभा की जनता से सबक लेकर कोरबा ग्रामीण अंचल के मतदाता चुनाव में सरोज पांडेय को वोट नहीं देंगे। थप्पड़ कांड की गूंज के साथ ही सरोज पांडेय के महापौर कार्यकाल के दौरान हुए कई घटनाक्रमों की यादें ताजा होने के साथ ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

 

 

कोरबा क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि मतदाताओं को थप्पड़ मारने वाला जनप्रतिनिधि नहीं चाहिए। राष्ट्रीय सचिव सचिन पायलट ने कहा मोदी विकास के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है गौ माता की हत्या करने वाले कंपनियों से इन्होंने करोड़ों रुपए का चंदा लिए है और राम भक्त गौ भक्त अपने आप को कहते हैं धर्म के नाम पर वोट मांगने का काम बीजेपी करती है और उनके द्वारा 400 पर का नारा लगाया जा रहा है 400 पर ताकि देश के संविधान को बदल सके और आज देश के व्यक्तियों को जो आरक्षण मिला है उसे समाप्त कर सके मसाला काट के कांग्रेस प्रत्याशी  ज्योत्सना महंत ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम हो गया है जिस प्रकार से अमित शाह झूठ बोलते हैं ।

 

इसी तरह से सरकार भी साय सरकार के आते ही करोड़ पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई बड़े-बड़े खदानें बेची जा रही है इसी प्रकार से ही तो शायद सरकार का काम समय हो रहा है गरीब जनता को लूटने का काम भाजपा सरकार कर रही है महिलाओं को मिलने वाली नारी न्याय योजना की राशि को शराब का रेट बढ़ाकर वसूलने का कार्य कर रही है रजिस्ट्री का शुल्क 40 परसेंट बढ़ा दिया गया है ।

Manendragarh latest news : 1 मई 2024 को 1 लाख मतदाताओं का मतदान शपथ : कलेक्टर

 

 

 

हमारी सरकार अगर सत्ता में आती है लक्ष्मी न्याय योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिलाओं को वर्ष में 1लाख 30 लाख युवाओं को नौकरी मजदूरों को ₹400 का भुगतान होगा ताकि गरीब जनता आर्थिक स्थिति से मजबूत हो सके कार्यक्रम में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिला पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU