ICC Player of the Month Award : यशस्वी जायसवाल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

Yashasvi Jaiswal gets ICC Player of the Month Award

 फरवरी में दो दोहरे शतक लगाए
विमेंस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को मिला

नई दिल्ली। टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल फरवरी के लिए आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। विमेंस कैटेगरी में यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को मिला। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को अवॉर्ड विनर्स का ऐलान किया।

यशस्वी ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे। इस दौरान दूसरे और तीसरे टेस्ट में दोहरे शतक लगाए। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 209 और तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए। फिलहाल यशस्वी आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

सबसे कम मैचों में हजार रन पूरे करने वाले भारत के पहले बैटर यशस्वी

यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों में 1000 रन पूरे किए। वे सबसे कम मैच खेलकर ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बने। लिस्ट में नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने महज 7 मैचों में ही 1000 रन बना लिए थे। यशस्वी सबसे कम मैच खेलकर हजार रन बनाने के मामले में भारत के पहले बैटर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU