ढाबो में पुलिस की दबिश…शराब पिलाते पाए जाने पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिले में व्यापक रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एएसपी राहूल देव शर्मा ने किया, जिसमें SDOP डोंगरगढ़ अशिष कुंजाम, SDOP डोंगरगाँव दिलीप सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, साइबर सेल से उनि. नरेश बंजारे, सउनि. द्वारिका प्रसाद लाउ तथा रक्षित केंद्र कोतवाली व लालबाग के कुल 30 सदस्यीय पुलिस बल शामिल रहा।


जांच के दौरान दो ढाबा संचालकों द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने की पुष्टि होने पर शिवशक्ति कांतियावाडी ढाबा एवं मुंबई कोलकाता ढाबा संचालक के विरुद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं तीन व्यक्तियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने पर छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।यह विशेष अभियान रात 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे तक लगातार चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *