Bhilai Unit Chamber पुलिस और व्यापारियों के साथ हुई बैठक में सुरक्षात्मक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए लिया गया बड़ा फैसला, जानिए क्या है

Bhilai Unit Chamber

रमेश गुप्ता

Bhilai Unit Chamber छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज

Bhilai Unit Chamber भिलाई । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई का प्रतिनिधिमण्डल आज सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में शामिल हुआ।

Bhilai Unit Chamber बैठक में आगमी त्योहारी सीजन को लेकर बाजारों में आवश्यक व्यवस्था बनाये जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार की सुरक्षात्मक व्यवस्था, भीड़ को व्यवस्थित करना एवं असामाजिक तत्वों पर पैनील नजर रखने के संबंध में व्यापारियों एवं पुलिस प्रशासन के बीच चर्चा की गई।

Bhilai Unit Chamber चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में भिलाई के पावर हाउस स्थित सर्कुलर मार्केट,जवाहर मार्केट,सब्ज़ी एवं फल मंडी, सुपेला आकाशगंगा सहित अन्य मार्केट एवं सेक्टर -6 आदि बाज़ारों में निगम प्रशासन के सहयोग से पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा की गई ताकि बाजारों में ग्राहकों के साथ व्यापारियों को भी सहूलियत हो सके। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारी अपने -अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी दुरूस्त करने व्यापारियों में जागरूकता फैलाने निर्णय लिया गया।

Bhilai Unit Chamber भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि अक्सर त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ के चलते असामाजिक तत्वों अप्रिय घटनाओं को अंजाम देते हैं, इन पर नजर रखने के लिए भी व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई। एएसपी संजय ध्रुव ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी दुरूस्त कराने आह्वान किया, साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस दौरान एसडीएम गोकुल रावटे एवं ट्रैफिक डीएसपी स्वयं  चेम्बर  टीम के साथ सुपेला एवं पावर हाउस  मार्केट पहुंचकर बाजार की व्यवस्था का अवलोकन तथा  निगम के अधिकारियों को  व्यवस्था  बनाने का दिशा निर्देश दिया।

Bhilai Unit Chamber बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी, सीएसपी विश्वास चंद्राकर, चेम्बर टीम से चिन्ना राव, राकेश मल्होत्रा, शिवराज शर्मा, मनीष अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी, विनय सिहं, उत्तम जैन, दिलीप केशरवानी, हेमंत अरोरा, विनय सिंह, राम ओबेराय, नरेश वासवानी, प्रेमरतन गहलोत, राजकुमार जायसवाल, पवन जिंदल, प्रेम ठकवानी, मनोज माखीजा, सुधाकर शुक्ला, सुनील मिश्रा, रवि विजवानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU