सुधीर चौहान
PM Residence : दर दर भटकने को मजबूर है प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही…..देखे VIDEO
PM Residence : सारंगढ़– सारंगढ़ जिले के नगर पंचायत बरमकेला मे आशियाना बनाने के लिए गरीब परिवारों को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र हितग्राही दर दर भटकने को मजबूर हैं, वहीं झोपडी, तिरपाल मे गुजर बसर कर रहे लोग पीएम आवास योजना से बंचित रह गए हैं, गरीब परिवारों ने बताया कि 65 सालो से निवासरत मजदूरों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है!
Abujhmar Badminton Championship : नारायणपुर पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नई पहल
PM Residence : बहरहाल नगर पंचायत बरमकेला मे 65 सालो से रहने वाले गरीब मजदूर परिवारों का घर पीएम आवास योजना का पोल खोलते नजर आ रहा है, सरकार कि मंशा है कि हर घर पक्का मकान गरीब परिवारों को दिलाने कि है पर बरमकेला नगर मे आखिर क्यों नहीं मील रहा इन गरीबो को आवास, सरकार कि योजना का लाभ राशन कार्ड मे राशन मिलना व वृद्धा पेंशन का लाभ तो मील रहा है परन्तु आवास योजना से बंचित कैसे अब देखना ये होगा कि इन गरीबो को आवास योजना का लाभ मिलेगा या नहीं ।