सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश, SPG टीम भी पहुंची
बिलासपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बिलासपुर में उनकी सभा होगी जहां तकरीबन 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। PM के दौरे से पहले CM विष्णुदेव साय गुरुवार को मोहभट्टा पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उन्होंने सुरक्षा, जनसभा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। PM यहां से रेल, सड़क, आवास, शिक्षा, ऊर्जा और ईंधन परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।
PM मोदी की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम भी पहुंच गई है। बुधवार को अफसरों ने सभास्थल के साथ हेलीपेड और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पीएम प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने SPG की टीम को बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। स्वागत समारोह से लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर अफसरों को विस्तार से जानकारी दी गई। बिल्हा ब्लॉक के मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री मोदी का एक घंटे का कार्यक्रम है। इस दौरान वे केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम में नई रेल परियोजनाओं और एनटीपीसी यूनिट का आधारशिला रखेंगे। साथ ही विकास कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे।