Pm Modi : इन 4 मंत्रों पर काम कर रही है केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने खुद किया खुलासा

Pm Modi : इन 4 मंत्रों पर काम कर रही है केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने खुद किया खुलासा
  1. Pm Modi : इन 4 मंत्रों पर काम कर रही है केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने खुद किया खुलासा

  2. Pm Modi ने मंगलवार को झारखंड को बड़ी सौगात दी और कुल 16 हजार करोड़ रुपये की परियाजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

Pm Modi ने मंगलवार को झारखंड को बड़ी सौगात दी और कुल 16 हजार करोड़ रुपये की परियाजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

Also read : https://jandhara24.com/news/106107/india-likely-to-overtake-china-to-become-worlds-most-populous-country-in-2023/

इसके साथ ही Pm Modi ने देवघर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जिसको 410 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह झारखंड का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.

इसके Pm Modi पीएम मोदी ने देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानका उद्घाटन भी किया, जहां 250 बेड की सुविधा है.

(Projects worth Rs 16800 crores gifted to Jharkhand)झारखंड को 16800 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात

Also read : https://jandhara24.com/news/106099/rupee-depreciates-against-us-dollar-at-79-58-level/

Pm Modi ने देवघर दौरे के दौरान एयरपोर्ट और एम्स समेत कुल 16,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इस Pm Modi ने कहा कि बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है.

Pm Modi, बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है.

9Bihar and Bengal will also benefit from these projects)इन परियोजनाओं से बिहार और बंगाल को भी होगा फायदा

Pm Modi ने कहा, ‘ये जो परियोनजाओं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा.

यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी.

https://jandhara24.com/news/106089/due-to-heavy-rains-in-the-state-flood-situation-in-many-areas-killed-7-people-pm-and-home-minister-deployed-ndrf-and-sdrf-for-help/

राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.’

(Deoghar airport will move 5 lakh passengers every year’0’देवघर एयरपोर्ट हर साल होगी 5 लाख यात्रियों की आवाजाही

Pm Modi ने कहा, ‘मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था.

कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है. देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी.

इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स,

हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है. 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.

12, July, Rain Storm : गुजरात, महाराष्ट्र, MP में बारिश का कहर, बचाए गए 9 हजार लोग; 100 से ज्यादा की गई जान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU